व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 के विभिन्न विषयों के परिणाम में बिश्नोई समाज के युवाओं का जलवा
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 के विभिन्न विषयों के परिणाम हाल ही में जारी किए गए हैं। जारी किए गए परिणामों में बिश्नोई समाज के बहुतेरे युवाओं का चयन होना खुशी की बात है। ममता बिश्नोई ने गृह विज्ञान विषय से संपूर्ण राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना, परिवार, समाज व नारी शक्ति का गौरव बढ़ाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विषयवार निम्नोकित बिश्नोई युवाओं का चयन स्कूल व्याख्याता के रूप में हुआ है।
गृह विज्ञान
ममता बिश्नोई, श्रीगंगानगर गृह विज्ञान विषय से राजस्थान में प्रथम रैंक से स्कूल व्याख्याता चयनित।
गणित विषय
- संदीप बेनीवाल 62 वीं रैंक
- रविंद्र सारण 77 वीं रैंक
इतिहास
- सविता बिश्नोई, जालौर 10 वीं रैंक
- मंगलाराम खीचड़, सांचौर 12 वीं रैंक
- इंद्रपाल गिला, साईंसर 13 वीं रैंक
- सुरेश गोदारा, भूतेल 17 वीं रैंक
- मनोहर भादू 46 वीं रैंक
- दिलीप बिश्नोई, नागौर 82 वीं रैंक
- मनफूल सारण 86 वीं रैंक
- राम दर्शन बिश्नोई 125 वीं रैंक
- इंदु बिश्नोई 132 वीं रैंक
- सोहनलाल विश्नोई 165 वीं रैंक
- भंवरलाल सियाक 170वीं रैंक
- सुरेश कुमार डारा, वोढ़ा 242 वीं रैंक
- मांगीलाल करीर (सेवानिवृत्त सैनिक)
रसायन विज्ञान
श्री राम गोदारा
शैतान सिंह बिश्नोई 44 वीं रैंक
हिन्दी
हैप्पी बिश्नोई, 8 वीं रैंक
बुधराम बिश्नोई 83 वी रैंक
पूर्णा बिश्नोई 89 वीं रैंक
सोमराज गोदारा, बज्जू 258 वीं रैंक
राजूराम बिश्नोई शामराव 317 वीं रैंक
अशोक बिश्नोई, ओसियां
केसर बिश्नोई, फतेह सागर 285 वीं रैंक
संस्कृत
सुभाष विश्नोई 38 वीं रैंक
एक टिप्पणी भेजें