आरपीएससी टॉपर द्वितीय श्रेणी शिक्षक शैतान सिंह बिश्नोई 44 वीं रैंक से स्कूल व्याख्याता चयनित
कहते हैं हुनर किसी का मोहजात नहीं होता और मंजिल पाने के लिए की जाने वाली कोशिश सपनों को साकार जरूर करती है। हम बात कर रहे हैं चितलवाना के धनेरिया गांव के द्वितीय श्रेणी शिक्षक शैतान पुत्र सुखराम गोदारा की।
जिन्होंने गांव की स्कूल में शिक्षा अर्जित कर पहले आरपीएससी द्वारा आयोजित द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में प्रथम स्थान हासिल किया व अब स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 में 44 वीं रैंक हासिल अपने गांव ही नहीं, बल्कि जिले का नाम रोशन किया है।
शैतान सिंह बिश्नोई गांव में ही प्राथमिक ब माध्यमिक पढ़ाई पूरी करने के बाद रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा ली।
इसके पश्चात राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में राज्य भर में प्रथम स्थान हासिल कर शिक्षक चयनित हुए। वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमथल मैं अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हाल ही में जारी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 के परिणाम में रसायन विज्ञान विषय से शैतान सिंह विश्नोई 44 वीं रैंक से चयनित हुए हैं।
शैतान सिंह गोदारा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, मित्रों, सरस्वती धाम इंस्टीट्यूट जयपुर व अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य रूप सिंह जाखड़ वह समस्त स्टाफ को दिया।
इसे भी पढ़ें: व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 के विभिन्न विषयों के परिणाम में बिश्नोई समाज के युवाओं का जलवा
एक टिप्पणी भेजें