व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 : मनफूल सारण 86 वीं रैंक से चयनित
बिश्नोई न्यूज़ डेस्क बीकानेर। समाज के होनहार युवा मनफुल सारण इतिहास विषय से 86 वीं रैंक से स्कूल व्याख्याता चयनित हुए हैं। इससे पहले मनफूल सारण राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिणधरी, बाड़मेर में द्वितीय श्रेणी अध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। ध्यातव्य रहे मनफूल सारण की यह तृतीय सफलता है। सारण सर्वप्रथम 2017 में वन विभाग में वनरक्षक चयनित हुए फिर 2018 में द्वितीय श्रेणी शिक्षक और अब इतिहास विषय से 86 मिनट से स्कूल व्याख्याता चयनित हुए हैं
एक टिप्पणी भेजें