भू-दान : पतराम गोदारा ने 17 बिघा भूमि गौशाला में दान कर दिया जीव दया पालणी का संदेश
बिश्नोई न्यूज़ डेस्क श्रीगंगानगर। गुरु जाम्भोजी के परम संदेश "जीव दया पालणी, रूंख लीलो नी घावे" अर्थात् जीवों के प्रति दया रखनी चाहिए। इस नियम का पालन करते हुए आद्य से लेकर वर्तमान तक बहुतेरे बिश्नोईयों ने प्राणाहुति दी है। समाज के सभी वर्गों के लोग जीव दया व पर्यावरण संरक्षण व सम्पोषण को प्रयत्नशील है।
गुरु जाम्भोजी के परम संदेश व बिश्नोईयों की गौरव परम्परा को आगे बढाते हुए श्री गंगानगर जिले के डाबला क्षेत्र के गांव 5lc के रहने वाले पतराम गोदारा व उनके परिवार ने गौशाला के लिए अपनी 17 बिघा भूमि दान कर अनोखी मिसाल पेश की है।
इस बाबत आज श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर, बुढ्ढा जोहड़ डाबला में मीटिंग रखी गई। जिसमें उपस्थित होकर पतराम गोदारा व इनके पुत्र और पोत्रों ने एकमत होकर चक हरिपुरा के मुरब्बा नं 82 में स्थित अपनी कुल 17 बीघा बारानी भूमि को श्री गुरु जभेश्वर गौशाला बुढ्ढा जोहड़ डाबला में दान की है।
श्री पतराम गोदारा व इनके समूचे परिवार द्वारा जीवों के लिए उठाया गया यह कदम अपने आप में अनोखी मिसाल है। अनबोल जीवों के लिए इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता है।
विष्णु सीगड़
अध्यक्ष, गौ सेवा समिति, बिश्नोई मंदिर बुढ्ढा जोहड़ डाबला
इस मौके पर विष्णु सीगड़, साहबराम, परमजीत, अनील देहड़ू, कृष्ण लाल सुभाष चंद्र, ओमप्रकाश गोदारा जगदीश गोदारा, राम रतन गोदारा निहालचंद गोदारा विजयपाल गोदारा व समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें