बिश्नोई सभा सूरतगढ : बिश्नोई मंदिर में IAS परी बिश्नोई का हुआ स्वागत, बताया सफलता का राज
बिश्नोई न्यूज़ डेस्क, बीकानेर। श्री बिश्नोई सभा समिति सूरतगढ द्वारा बुधवार को बिश्नोई मंदिर में समाज की गौरव प्रतिभा का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज प्रथम महिला आईएएस परी बिश्नोई (प्रशिक्षु अधिकारी) का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनके माता-पिता भी साथ मौजूद रहे।
सभा प्रधान भागीरथ कड़वासरा, संरक्षण रामस्वरूप सिहाग व पूर्व प्रधान हनुमान प्रसाद गोदारा ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में जाने माने शिक्षाविद् प्रवीण भाटिया व सैंकड़ों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करावाई।
Ias Pari Bishnoi ने बताया सफलता का राज
प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई ने बिश्नोई सभा सूरतगढ को सम्मान समारोह के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफलता सतत् व क्रमबद्ध रूप से पढ़ने पर मिलती है। आप पाठ्यक्रम के अनुरूप योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करके किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
लगन व कडी़ मेहनत ही मेरी सफलता का राज है।
परी बिश्नोई (प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी)
एक टिप्पणी भेजें