एंबुलेंस भेंट: टीम आग़ाज़ ने गौडू अस्पताल में एंबुलेंस की सुपुर्द
बिश्नोई न्यूज़ डेस्क बीकानेर। टीम आगाज के नेतृत्व में 25 जुलाई को बिकानेर जिले की बज्जू पंचायत समिति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 800 युनिट रक्त एकत्रित हुआ था। इस रक्तदान शिविर में जिगर वैष्णव ने SP FOUNDATION राजसमन्द की तरफ से टीम आगाज को एक संपूर्ण सुविधाओं युक्त एंबुलेंस भेंट की थी।
गुरुवार शाम को टीम आगाज एवं ग्रामीणों ने मिलकर बज्जू पंचायत समिति के गौडू ग्राम में एंबुलेंस की आवश्यकता को देखते हुए यह एंबुलेंस गौडू के ग्रामीणों को सुपुर्द कर दी।
गौडू के ग्रामीणों एवं सरपंच सहीराम जी गोदारा ने निर्णय लिया है एक कमेटी बनाकर इस एंबुलेंस का संचालन करेगें जिससे ग्रामीणों को जनसुविधा मिलेगी।
गौड़ू के लोगों ने टीम आगाज, SP फाउंडेशन, डाॅ.सुनील तेतरवाल एवं नरेन्द्र खिचड़ को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सभी ग्रामीणों ने जो स्नेह और आशीर्वाद दिया उसके लिए आभार प्रकट करता हूँ।
डॉ सुनील तेतरवाल
टीम आगाज
ये रहे मौजूद
इस दौरान उपजिला प्रमुख प्रतिनिधि हुक्माराम जी बिश्नोई, श्याम सिंह जी भाटी, टीम आगाज के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें