ग्राम पंचायत माणकासर: सरपंच जय सुखराम सीगड़ के प्रयासों से पशु उप स्वास्थ्य केंद्र हुआ क्रमोन्नत

 ग्राम पंचायत माणकासर: सरपंच जय सुखराम सीगड़ के प्रयासों से पशु उप स्वास्थ्य केंद्र हुआ क्रमोन्नत

ग्राम पंचायत माणकासर: सरपंच जय सुखराम सीगड़ के प्रयासों से पशु उप स्वास्थ्य केंद्र हुआ क्रमोन्नत


एसएनए, बीकानेर। बज्जू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत माणकासर में संचालित हो रहे  पशु उप स्वास्थ्य केंद्र को चिकित्सालय में क्रमोन्नत कर दिया गया है। जिस के संबंध में पशु चिकित्सा प्रभारी को निदेशालय की ओर से आदेश प्राप्त हो गए हैैं। 

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत माणकासर में धिकतर लोग खेती के साथ पशुपालन का कार्य भी करते हैं। पशुओं के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर संचालित पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत करवाने के लिए नवनिर्वाचित सरपंच जय सुखराम सीगड़ प्रयासरत थे। बीकानेर कलेक्टर व उसके पश्चात विधायक व मंत्री भंवरसिंह भाटी के माणकासर दौरे पर समस्त पशुपालकों की तरफ से सरपंच ने पशु उप स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत करने की मांग रखी थी जिस पर जिला कलेक्टर व मंत्री भंवरसिंह भाटी ने इनकी मांग स्वीकार करते हुए पशु उप स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत करने का आश्वासन दिया था।


हमने जिला कलेक्टर व मंत्री भंवर सिंह भाटी से उनके माणकासर दौरे पर पशु उप स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत करने की मांग रखी थी। निदेशालय की तरफ से पशु उप स्वास्थ्य केंद्र को चिकित्सालय में क्रमोन्नत कर दिया गया है। इसके लिए मैं ग्राम पंचायत की ओर से जिला कलेक्टर व विधायक भंवर सिंह भाटी का आभार प्रकट करता हूं।

जय सुखराम सीगड़

सरपंच, ग्राम पंचायत माणकासर


0/Post a Comment/Comments

Hot Widget