राज्य पशु ऊंट : किसी ने तोड़ा जबड़ा और फोड़ी आंखें | जीव रक्षा सभा ने करवाया रेस्क्यू

 राज्य पशु ऊंट की दोनों आंखें फोड़ी व जबड़ा तोड़ा, जीव रक्षा बिश्नोई सभा के प्रयासों से किया गया रेस्क्यू

राज्य पशु ऊंट की दोनों आंखें फोड़ी व जबड़ा तोड़ा, जीव रक्षा बिश्नोई सभा के प्रयासों से किया गया रेस्क्यू


बिश्नोई न्यूज़ डेस्क बीकानेर। आज सुबह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉ सुरेश बिश्नोई को सूचना मिली कि कोलायत तहसील के निकटवर्ती ग्राम झझू जीएसएस के पास राज्य पशु दयनीय स्थिति में खड़ा है। किसी द्वि पगु हिंसक ने राज्य पशु ऊंट की दोनों आंखें फोड़ दी व जबड़ा तोड़ दिया। 

ऊंट की आंखें फोड़ देने के कारण वह चल फिर सकने की अवस्था में नहीं था। डॉ सुरेश बिश्नोई ने अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवराज बिश्नोई को स्थिति से अवगत करवाया। शिवराज बिश्नोई ने बीकानेर कलेक्टर से बात कर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ ओपी किलानिया को कार्यवाही के आदेश करवाया।

जानकारी के 2 घंटे बाद प्रशासन हरकत में आया और दर्द से करहाते राज्य पशु ऊंट को कोलायत से वेटरनरी हॉस्पिटल लाया गया।  जहां डॉक्टर प्रवीण बिश्नोई ने ऊंट का ऑपरेशन शुरू किया। 

ऊंट के साथ अमानवीय कृत्य करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

राज्य पशु ऊंट की निर्दयतापूर्वक आंखें फोड़ने व जबड़ा तोड़ने के संबंध में जीव रक्षा बिश्नोई सभा के बीकानेर अध्यक्ष इमीलाल नैण ने कोलायत थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा कार्यवाही का अनुरोध किया।


1/Post a Comment/Comments

एक टिप्पणी भेजें

Hot Widget