बिश्नोई चेतना मंच संगठन के उत्तर प्रदेश प्रभारी बने प्रेमनाथ बिश्नोई

 बिश्नोई चेतना मंच संगठन के उत्तर प्रदेश प्रभारी बने प्रेमनाथ बिश्नोई

बिश्नोई चेतना मंच संगठन के उत्तर प्रदेश प्रभारी बने प्रेमनाथ बिश्नोई


बिश्नोई न्यूज़ डेस्क, इटावा। बिश्नोई चेतना मंच संगठन ने अपने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अनुशंसा पर कार्यकारिणी का विस्तार किया। बिश्नोई चेतना मंच के राष्ट्रीय महामंत्री प्रखर विश्नोई जिला औरैया ने बताया बिश्नोई चेतना मंच संगठन में प्रेमनाथ बिश्नोई को उत्तर प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरतलब है कि श्री बिश्नोई भारतीय जनता पार्टी के जिला इटावा प्रभारी है। वहीं इससे पूर्व मैं भी बिश्नोई जिला अध्यक्ष औरैया, पूर्व प्रदेश संयोजक के पद पर पार्टी को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

 

प्रेमनाथ बिश्नोई को उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त होने पर समाज के गणमान्य लोगों ने बधाई प्रेषित की

बिश्नोई चेतना मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत विश्नोई हिसार ने प्रेमनाथ बिश्नोई को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि श्री बिश्नोई संगठन के विस्तार में महती भूमिका निभाते हुए समाज के उत्थान में अपना सहयोग देंगे।

वहीं सुशील विश्नोई अजीतमल जिला औरैया ,प्रवीण विश्नोई कानपुर ,अनूप विश्नोई व्यापार मंडल अध्यक्ष,राजन विश्नोई मुरादाबाद जिला महामंत्री बीजेपी,अशोक विश्नोई जिला महामंत्री रामपुर बीजेपी,समीर विश्नोई कानपुर , निसित विश्नोई जिला संयोजक आरएसएस एवं प्रदेश अध्यक्ष विश्नोई चेतना मंच और कई विश्नोई समाज के लोगो ने बधाई दी।

0/Post a Comment/Comments

Hot Widget