पर्यावरण संरक्षण गतिविधि पर गुरु जंभेश्वर मंदिर एवं बिश्नोई धर्मशाला धामपुर में समन्वय बैठक रखी गई
बिश्नोई न्यूज़ डेस्क, बीकानेर। आज श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर एवं बिश्नोई धर्मशाला धामपुर में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला व नगर धामपुर की एक समन्वय बैठक संपन्न हुई।
पर्यावरण एवं जल संरक्षण गतिविधि धामपुर के नगर संयोजक पीयूष विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में पर्यावरण प्रेमी व स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले प्रदूषण, जल संरक्षण की जागरूकता के लिए गंगा, यमुना के तटीय क्षेत्रों में निकाली जा रही गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा को सफल व सांस्कृतिक रूप से भव्य बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया।
साथ ही समस्त जिलावासियों व नगरवासियों से इस यात्रा में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने के लिए आह्वान किया गया। बैठक में 25 फरवरी को बिजनौर में यात्रा के स्वागत, पौधारोपण व स्वच्छता अभियान के लिए पर्यावरण प्रेमियों, स्वयंसेवकों व स्थानीय लोगों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाई गई।
इस दौरान जिला संयोजक सत्यकाम विश्नोई, नगर संयोजक पीयूष विश्नोई, जिला NGO प्रमुख वीरेन्द्र, राहुल, विनीत, अमित, राजीव, अरविंद, विरेंद्र, प्रीति, एकता , शुभ, अशोक आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें