भील परिवार ने चिंकारे के नवजात बच्चें का पालन पोषण कर की मानवता की मिसाल कायम
भंवर विश्नोई, चौहटन 17 फ़रवरी। उपखंड क्षेत्र में नवातला गांव में भील परिवार ने अपनी मां से बिछड़े चिंकारे के नवजात बच्चें को चार महीने पालन पोषण कर बुधवार को जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था टीम को सुपुर्द किया।
संस्था के मीडिया प्रभारी भंवरलाल भादू ने बताया कि नवातला निवासी चुनीलाल भील ने चार माह पहले श्वानो के चंगुल से आजाद करवाया और अपने घर ले आये। नवजात चिंकारे को चुनीलाल भील परिवार ने देखकर पूरे परिवार का ममत्व जाग उठा और अपने परिवार में एक सदस्य की तरह नवजात चिंकारे का पालन पोषण किया व बकरी का दूध पिलाकर उसे बड़ा किया।
अब चार महीने का होने पर मासूम चिंकारे को भील परिवार की ओर से तिलक लगाकर विदा किया। संस्था पदाधिकारियों को सुपुर्द करने के समय भील परिवार भावुक हो गया और पूरे परिवार के चिंकारे की विदाई पर आंसू झलक आए। चिंकारे को कातरला रेस्क्यू सेंटर टीम को सुपुर्द किया।
इस अवसर पर जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था जिला सचिव नैनाराम बेनिवाल, वन्य जीव प्रेमी धोली गोदारा, शिवानी गोदारा, मीडिया प्रभारी भंवरलाल भादू आदि ने चुनीलाल भील परिवार का धन्यवाद देकर बेजूबान मुक प्राणी की जान बचाने के लिए शुक्रिया अदा किया।
एक टिप्पणी भेजें