प्रोफेसर जेताराम विश्नोई : राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक प्रोफेसर विश्नोई की स्मृति में प्लांट बैंक का उद्घाटन
![]() |
|
बिश्नोई न्यूज़ डेस्क जोधपुर। बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई विधि संकाय जेएनवीयू में प्रोफेसर जेताराम विश्नोई की स्मृति में प्लांट बैंक की शुरुआत की गई।
कुलपति प्रोफेसर पी सी त्रिवेदी ने प्रोफेसर जेताराम विश्नोई प्लांट बैंक का किया उद्घाटन
प्रोफेसर जेताराम विश्नोई प्लांट बैंक का उद्घाटन विधिवत रूप से प्रो. विश्नोई के परिवारजनों की उपस्थिति में माननीय कुलपति प्रोफेसर पी सी त्रिवेदी महोदय द्वारा किया गया।
प्रोफेसर जेताराम विश्नोई प्लांट बैंक द्वारा प्रोफ़ेसर विश्नोई की स्मृति को चिरस्थाई रखने का प्रयास।
प्रोफेसर जेताराम विश्नोई राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के पूर्व समन्वयक रहे हैं। प्रोफेसर विश्नोई की स्मृति को चिरस्थाई रखने के लिए NSS इकाई विधि संकाय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ निधि संदल व डॉ पी के मुषा द्वारा प्लांट बैंक की अनूठी पहल की गई।
ये रहे उपस्थित
प्रोफेसर जेताराम विश्नोई प्लांट बैंक कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के पूर्व समन्वयक प्रोफेसर चेनाराम चौधरी, समन्वयक प्रोफेसर के आर पटेल, कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर प्रवीण गहलोत, डॉ ओमप्रकाश विश्नोई, डॉ उत्तम पालीवाल सहित विधि संकाय के प्राध्यापक, कर्मचारी व स्वंयसेवक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें