स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 : हिंदी विषय में बिश्नोई युवाओं का जलवा बरकरार
बिश्नोई न्यूज़ डेस्क बीकानेर। लोक सेवा आयोग राजस्थान द्वारा स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 के हिंदी विषय का परिणाम आज जारी कर दिया गया है। जारी किए गए परिणामों में विगत विभिन्न विषयों की तरह ही हिंदी विषय में भी बिश्नोई युवा प्रतिभाओं ने अपना हुनर दिखाया है। राजस्थान के विभिन्न इलाकों से ग्रामीण बिश्नोई प्रतिभाओं का चयन स्कूल व्याख्याता हिंदी विषय से हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निम्नोकित युवाओं का चयन हुआ है।
- हैप्पी बिश्नोई 8 वीं रैंक
- उर्मिला बिश्नोई 36 वीं रैंक
- बुधराम बिश्नोई 83 वी रैंक
- पूर्णा बिश्नोई 89 वीं रैंक
- सोमराज गोदारा, बज्जू 258 वीं रैंक
- राजूराम बिश्नोई शामराव 317 वीं रैंक
- अशोक बिश्नोई, ओसियां
- केसर बिश्नोई, फतेह सागर 285 वीं रैंक
- भंवर लाल बिश्नोई
एक टिप्पणी भेजें