अंग्रेजी के वरिष्ठ अध्यापक कैलाश डूडी 82 वीं रैंक से अंग्रेजी विषय से व्याख्याता चयनित

 अंग्रेजी के वरिष्ठ अध्यापक कैलाश डूडी 82 वीं रैंक से अंग्रेजी विषय से व्याख्याता चयनित

अंग्रेजी के वरिष्ठ अध्यापक कैलाश डूडी 82 वीं रैंक से अंग्रेजी विषय से व्याख्याता चयनित


बिश्नोई न्यूज़ डेस्क, बीकानेर। आरपीएससी द्वारा आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 के अंग्रेजी विषय का परिणाम कल जारी किया गया। जारी किए गए परिणाम बहुतेरे बिश्नोई युवाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इन्हीं युवाओं में से एक है अंग्रेजी के वरिष्ठ अध्यापक कैलाश डूडी

कैलाश डूडी का जन्म बज्जू तहसील के निकटवर्ती ग्राम माणकासर के साधारण किसान परिवार में हुआ। ठेठ देहाती परिवेश से निकलकर कैलाश शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। ध्यातव्य रहे कैलाश डूडी वर्ष 2018 के वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में अंग्रेजी विषय से चयनित हुए। वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बज्जू में अंग्रेजी के वरिष्ठ अध्यापक के रूप में कैलाश डूडी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अपनी धुन के पक्के कैलाश ने वरिष्ठ अध्यापक बनने के बाद भी तैयारी जारी रखी। और स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में अंग्रेजी विषय से 82 वीं रैंक से व्याख्याता चयनित हुए है।

कैलाश डूडी नहीं अपनी सफलता का श्रेय माता पिता मित्रगण व गुरुजनों को दिया है।

सरपंच जय सुखराम सीगड़ ने कैलाश डूडी को उनकी सफलता पर बधाई दी 

ग्राम पंचायत के सरपंच जय सुखराम सीगड़ ने कैलाश को बधाई देते हुए कहा कि हमारी ग्राम पंचायत के युवा भाई कैलाश डूडी ने अपने परिवार समाज और ग्राम पंचायत का नाम रोशन किया है। यहां की युवा ऐसे सफल युवाओं से प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करेंगे। वहीं डूडी भारत के भविष्य युवा पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कराने में सफल रहेंगे ऐसी मेरी कामना है। 

 

0/Post a Comment/Comments

Hot Widget