शिक्षक सम्मान समारोह 2020 के तहत् कल राज्य स्तर पर सम्मानित होंगे शिक्षक जगदीश विश्नोई

 शिक्षक सम्मान समारोह 2020 के तहत् कल राज्य स्तर पर सम्मानित होंगे शिक्षक जगदीश विश्नोई

शिक्षक बिश्नोई ने विद्यालय में जल संकट को देखते हुए अपनी तनख़्वाह से ट्युवेल लगवाया व विद्यालय परिसर को वृक्षारोपण से हरा-भरा किया.
   

   बिश्नोइज़्म, बिकानेर। धोरीमना उपखंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा भीमथल के अध्यापक जगदीश प्रसाद विश्नोई को कल वर्चुअल कार्यक्रम के तहत राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जाता रहा है जिसे इस वर्ष पूर्व महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के देहावसान के कारण स्थगित किया गया था. वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 की विषम परिस्थितियों के कारण यह कार्यक्रम वर्चुअल रखा गया है जो 15 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अचलाराम सेवदा ने जानकारी दी कि मेरे विद्यालय परिवार के संघर्षशील व भामाशाह अध्यापक जगदीश विश्नोई के मेहनत और कार्य के प्रति लगन के कारण राज्य स्तर पर चयन हुआ है. जो हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है. आज का दिन हमारे लिए बहुत ही खुशी का दिन है. 

शिक्षक बिश्नोई ने विद्यालय में जल संकट को देखते हुए अपनी तनख़्वाह से ट्युवेल लगवाया व विद्यालय परिसर को वृक्षारोपण से हरा-भरा किया.  

विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि अध्यापक जगदीश विश्नोई ने विद्यालय में पानी की समस्या को देखते हुए अपने वेतन में से बचत करके ट्यूबवैल बनाया तथा 'हरियालो राजस्थान अभियान' के तहत विद्यालय में सघन् वृक्षारोपण करके विद्यालय परिसर को हरा-भरा करने का कार्य किया. इसके साथ ही स्वयं भामाशाह व दूसरे लोगों को भामाशाह बनने के लिए प्रेरित करके विद्यालय में हर आवश्यकता पूरी करने की कोशिश की है. जिसके कारण ही शिक्षा विभाग द्वारा इनका चयन राज्य स्तर पर सम्मानित करने के लिए किया है. जिसके कारण हमारे विद्यालय की पहचान राज्य स्तर तक बनी है. ध्यात्व्य रहे पिछले वर्ष भी लोहारवा विद्यालय के व्याख्याता भाखराराम विश्नोई  राज्य स्तर पर सम्मानित हुए थे.

0/Post a Comment/Comments

Hot Widget