जाको राखै सांईया मार सके ना कोय । एक्सीडेंट से गर्भवती मादा हिरणी की मौत, पेट फटने से बाहर निकला नन्हा शावक है स्वस्थ

 एक्सीडेंट से गर्भवती मादा हिरणी की मौत, पेट फटने से बाहर निकला नन्हा शावक है स्वस्थ 

जाको राखै सांईया मार सके ना कोय । एक्सीडेंट से गर्भवती मादा हिरणी की मौत, पेट फटने से बाहर निकला नन्हा शावक है स्वस्थ


बिश्नोइज्म, बिकानेर। हनुमानगढ़ जिले के धान्धूसर व बांगासर कस्बे आज गर्भवती मादा हिरण की सड़क पर किसी यातायात से टकराने से मृत्यु हो गई. एक्सिडेंट से हिरणी का पेट फट गया. पेट फटने से हिरणी का नवजात शावक बाहर निकल आया. इस दु:खद घटना में जन्म से पहले ही मां की मृत्यु हो गई. लेकिन बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है. सड़क से गुजर रहे किसी राही ने इस दृश्य को देख बच्चे को सम्भाला और नन्हें शावक के बचने पर भगवान का शुक्रिया अदा किया. जो शोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


0/Post a Comment/Comments

Hot Widget