राजस्थान हाईकोर्ट के जानेमाने अधिवक्ता सुखराम बिश्नोई (ढाका) का सड़क हादसे में हुआ निधन.
बिश्नोई न्युज, बिकानेर। राजस्थान हाइकॉर्ट के जानेमाने अधिवक्ता सुखराम बिश्नोई का सड़क हादसे में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि कल जयपुर से अपने दामाद व बेटी अनुजा बिश्नोई के साथ जोधपुर को रवाना हुए थे. बताया जा रहा है कि गाड़ी स्वयं सुखराम बिश्नोई ड्राइव कर रहे थे. ओवरटेक करते समय सामने से ड्राइवर साइड से दूसरी गाड़ी टकरा गई. जिससे उनके सर में गम्भीर चौट लग गई. हादसे में ज्यादा रक्त के बहने से हॉस्पीटल ले जाते वक्त सुखराम बिश्नोई की मृत्यु हो गई. बेटी व दामाद के भी हल्की चौटें आई है. दोनों एस. एम. एस हॉस्पीटल में भर्ती है.
20 अक्टुबर को हुई थी बेटी अनुजा बिश्नोई की शादी
सप्ताह भर पहले ही बेटी अनुजा बिश्नोई की शादी बड़े धुमधाम से की थी. बता दें कि परसों बेटी अनुजा के साथ सुखराम बिश्नोई जयपुर गए थे. कल बेटी व दामाद के साथ वापस जोधपुर को रवाना हुए थे. लेकिन नियति को यह मंजुर न था वो घर लौट न सके. शादी के बाद दोनों परिवार में खुशी का माहौल था इस दु:खद घटना ने सबको गमगीन कर दिया.
इसे भी पढ़े: प्रवासी व्यापारियों से मिले सुखराम बिश्नोई, हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
एक टिप्पणी भेजें