सर्व समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में बिश्नोई 29 नागौर टीम ने जीता खिताब

 सर्व समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में बिश्नोई 29 नागौर टीम ने जीता खिताब  

सर्व समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में बिश्नोई 29 नागौर टीम ने जीता खिताब

बिश्नोई 29 नागौर टीम ने जीता खिताब


बिश्नोई न्यूज, बिकानेर। बासनी रोड स्थित एनसीए क्रिकेट मैदान में आयोजित की जा रही सर्व समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब बिश्नोई 29 नागौर टीम ने जीता।

 आयोजन समिति के प्रमुख तनुज शर्मा, गणपत शर्मा, सुर्जन सिंह, राकेश बिश्नोई ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में प्रतीक इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए। जवाब में बिश्नोई 29 नागौर टीम ने 13.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए।

 इस प्रकार रोमांचक मुकाबले में बिश्नोई समाज की क्रिकेट टीम ने सर्व समाज क्रिकेट प्रतियोगिता जीती। 

मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने केके इलेवन के देव

फाइनल मुकाबले में अनूप बिश्नोई मैन ऑफ द मैच रहे । मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड केके इलेवन के देव को दिया गया। बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड ओम जोशी, बेस्ट बॉलर का अवार्ड देव को व बेस्ट फील्डर का अवार्ड शिशपाल को दिया गया । विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई।

इस मौके पर ओमप्रकाश सेन, लक्ष्मीनारायण मुंडेल, योगेंद्र सोलंकी, भोजराज सारस्वत, प्रवीण सोलंकी, हजारीराम सिंवर, बाबूलाल सोनी, देवेंद्र धारणिया, सुरेंद्र राजपुरोहित व अन्य क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे ।




इसे भी पढ़े: प्रवासी व्यापारियों से मिले सुखराम बिश्नोई, हर संभव मदद का आश्वासन दिया.




0/Post a Comment/Comments

Hot Widget