प्रदीप बैनीवाल बने आदमपुर व्यापार मंडल के संरक्षक

प्रदीप बैनीवाल बने आदमपुर व्यापार मंडल के संरक्षक

प्रदीप बैनीवाल बने आदमपुर व्यापार मंडल के संरक्षक



बिश्नोई न्युज डेस्क, बिकानेर। आदमपुर व्यापार मंडल पदाधिकारियों के एक बैठक चुनाव समिति संरक्षक श्यामलाल जैन की अध्यक्षता में दिनांक 25 अक्टुबर को आयोजित की गई। 


समिति संरक्षक श्यामलाल जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसहमति से बिश्नोई सभा के प्रधान प्रदीप बैनीवाल को व्यापार मंडल का सरंक्षक बनाया गया. साथ ही बैठक में नव नियुक्त पदाधिकारियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली.


व्यापार मंडल ने मुझे जो यह जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा - प्रदीप बैनिवाल

नवनियुक्त प्रधान दीनदयाल गोयल व उपप्रधान सतपाल भांभू ने कहा कि व्यापार मंडल का मुख्य उद्देश्य व्यापारी व दुकानदार भाइयों की व्यापार संबंधी समस्याओं को प्रशासनिक स्तर पर उठाना व उनका न्याय संगत समाधान करवाना है. नवनियुक्त सरंक्षक प्रदीप बैनीवाल ने कहा कि व्यापार मंडल ने उन्हें जो यह जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा।

 इस मौके पर उपप्रधान धर्मवीर खिचड़, सचिव गौरव सिंगला, कोषाध्यक्ष गौरव मेहता, सह-सचिव राहुल सिंगला, सुशील बंसल धारणिया, सुभाष गर्ग, निरंजन बंसल, जगदीश डेलू, किशोरी फुरसाणी, जोगेंद्र सिंह, अरविंद आदि मौजूद रहे। 





इसे भी पढ़े: तहजीब को टटोलती तस्वीरें, व्यक्ति शक्ल से नहीं अक्ल से महान बनते हैं.




0/Post a Comment/Comments

Hot Widget