ग्राम पंचायत छित्तर बेरा को मिला शिक्षित सरपंच, पौधारोपण कर किया पदभार ग्रहण.

 ग्राम पंचायत छित्तरबेरा को मिला शिक्षित सरपंच, पौधारोपण कर किया पदभार ग्रहण.

पंचायतीराज चुनाव का अंतिम चरण 10 अक्टुबर को सम्पन्न हुआ है. इस बार गांव की सरकार चुनने में बुजुर्गों के साथ युवाओं की रूचि व भागिदारी बढ़ी है. बहुत से शिक्षित युवाओं नें सरपंच में भाग्य अजमाया. ऐसे ही घंटियाली पंचायत समिति क्षेत्र की छित्तर बेरा ग्राम पंचायत में महज 22 वर्षीय विकास बिश्नोई ने भाग्य आजमाया और ग्राम पंचायत के मतदातों ने उन्हें सरपंच बना दिया.


 ग्राम पंचायत छित्तर बेरा को मिला शिक्षित व युवा सरपंच

छितर बेरा के नवनिर्वाचित सरपंच विकास बिश्नोई ने कार्यभार ग्रहण किया
छितर बेरा के नवनिर्वाचित सरपंच विकास बिश्नोई ने कार्यभार ग्रहण किया


ग्राम पंचायत छित्तर बेरा में विकास बिश्नोई सरपंच बने हैं. 22 वर्षीय बिश्नोई ने भी बीटेक सिविल इंजीनियरिंग कर रखी है. रविवार

को उन्होंने पद भार ग्रहण किया. अब वे अपनी शैक्षणिक योग्यता को गांव के विकास के लिए इस्तेमाल करेंगे. विकास बिश्नोई ने बताया कि उनकी प्राथमिकताओं में गांव का समग्र विकास, घर-घर पेयजल पहुंचाना, गरीबों के पक्के मकान बनाना और नई पीढ़ी के युवाओं को गलत राह चुनने से बचाना है. वे गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाना चाहते हैं. उन्होंने

बताया कि उम्मीद है कि जिस तरह ग्रामीणों ने मुझे सरपंच बनाने में सहयोग किया ठीक वैसा ही समर्थन नशा मुक्ति अभियान में भी मिलेगा. अपनी उम्मीदवारी को लेकर उन्होंने बताया कि वो अपनी योग्यता व गांव के विकास के लक्ष्य को ग्रामीणों के सामने रखकर चुनाव में उतरे

थे. ग्राम पंचायत के सभी मतदाओं ने उन पर भरोसा किया है. अब मेरी बारी है कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सकूं. पंचायत

क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है. यहां पानी पीने योग्य नहीं है. इसका निस्तारण सबसे पहले कराया जाएगा. साथ ही हर मोहल्ले में सड़क का निर्माण कराऊंगा. सिविल इंजीनियर होने के नाते एस्टीमेट एवं कंस्ट्रक्शन पर विशेष ध्यान रहेगा. जरूरतमंदों के हितों को लेकर उन्होंने बताया कि जरूरतमंदो के हितों के साथ जो सौतेला व्यवहार अब तक होता आया है अब ऐसा नहीं होगा, बिचौलियों से उनकें कार्य प्रभावित नहीं होने देने का भरोसा है. ग्रामीणों ने मतदान देकर विकास पर जो भरोसा किया है जैसा की उन्होंने बताया नाम के अनुरूप वो इस पर खरा उतरने का प्रयत्न करेंगे.


 पौधारोपण कर सरपंच विकास बिश्नोई ने पदभार ग्रहण किया

 

 ग्राम पंचायत छीतर बेरा पर  पूजा अर्चना व पौधारोपण करके नवनिर्वाचित सरपंच विकास बिश्नोई ने कार्यभार ग्रहण किया.

युवा सरपंच विकास विश्नोई बताया कि ग्राम पंचायत में 5 साल के कार्यकाल में पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता पर युवाओं के साथ मिलकर गांव को हराभरा करते हुए अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाने का भरसक प्रयास करूंगा. इसमें मेरा शारीरिक और आर्थिक सहयोग रहेगा. मुझे आशा है कि गांव के समस्त युवा मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर इस पहल में सहयोग करेंगे. इस अवसर पर ग्रामविकास अधिकारी ओमप्रकाश कालीराणा, उप सरपंच भंवर कंवर, वार्ड पंच जोराराम सारण, रामकृष्ण, बिदामी, मदीना, जोधाराम, वकील हड़मानराम फोजी, गणपतराम सारण, बगडुराम गोदारा, मल्लूराम अध्यापक, गणपतराम अध्यापक, हीराराम, लादुराम भादु, परसाराम तेजाणी, रामनिवास कालीराणा आदि उपस्थित ग्राम वासियों ने भाग लिया. सरपंच व ग्राम वासियों ने पर्यावरण सरंक्षण का अनूठा संदेश देते हुए पौधारोपण किया.

माला व साफा पहनाकर किया नवनिर्वाचित सरपंच का स्वागत.


छित्तर बेरा से नवनिर्वाचित युवा सरपंच का ग्रामिणों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया. 

 


0/Post a Comment/Comments

Hot Widget