उ.प्र. भाजपा उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई का फेसबुक पेज हुआ हैक.

कानपुर के पुर्व विधायक व वर्तमाम उ.प्र. भाजपा उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई का ऑफिशियल फेसबुक LT हैकर्स गुरुफ द्वारा हैक कर लिया गया है. फेसबुक पैज पर हैकर्स द्वारा अशोभनीय विडियो पोस्ट किये जा रहे हैं. लगभग 6 दिन पहले सलिल विश्नोई का पेज हैक हुआ था जो अभी तक रिकवर नहीं कर पाए हैं.
आपका पेज/प्रोफाइल भी हो सकती है हैक, ऐसे रखे ख्याल
अपनी प्रोफाइल का पासवर्ड कम से कम 8 अक्षर में व स्ट्रांग रखे उदाहरण के लिए (Ravi@12$hello). साथ ही अपने खाते की सेटिंग में बदलाव करते हुए द्वितीय चरण प्रमाणिकता चालु रखे. जिससे बिना ऑटीपी खाता लॉगिन न हो पाए.
एक टिप्पणी भेजें