आखिर वन्य जीव प्रेमी शिकारियों से जान पर खेलकर लड़े या वन विभाग की राजनीति से प्रभावित लचर व्यवस्था से

 आखिर वन्य जीव प्रेमी शिकारियों से जान पर खेलकर लड़े या वन विभाग की राजनीति से प्रभावित लचर व्यवस्था से 


आखिर वन्य जीव प्रेमी शिकारियों से जान पर खेलकर लड़े या वन विभाग की राजनीति से प्रभावित लचर व्यवस्था से



बिश्नोइज्म, बिकानेर। कोलायत शिकार प्रकरण में वन्य जीव प्रेमियों द्वारा CMO/पर्यावरणमंत्री (सुखराम बिश्नोई) तक गुहार लगाने पर दूसरे मुख्य आरोपी का नाम जोड़ा गया.


विगत दिनों से कोलायत क्षेत्र में शिकार घटनाओं में निरन्तर वृद्धि हुई है. वन्य जीव प्रेमी अपनी जान पर खेलकर शिकारियों को गिरफ्तार करवा रहे हैं. वहीं वन विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से परे शिकार होने के घंटो बाद वन्यजीव प्रेमियों के कहने पहुंच पाते हैं. बीच के समय में सांठगांठ का खेल चलता है. नामजद शिकारियों पर कार्यवाही नहीं कि जा रही है. 

वहीं कल के प्रकरण की बात करें तो कोलायत रेंजर की भूमिका संदिग्ध है. 

अत: वन्य जीव प्रेमियों की वन व पर्यावरण मंत्री श्री सुखराम बिश्नोई व राज्य सरकार से निम्नोंकित मांगे हैं:


1. कोलायत रेंजर व अन्य वन कार्मिकों की भूमिका की जांच हो.

2 सभी संदिग्धों के मोबाइल कॉल डिटेल जांच में ली जावे.

3. शिकारी के मोबाइल डिटेल निकलवाई जाकर जांच हो

4. शिकारी के पास इतनी लग्जरी गाड़ियां किसकी थी, शिकार में कौन-कौन शामिल थे. 

5. शिकारी द्वार मांस को किस को बेचा जांच में शमिल हो.

6. विडियो की फुटेज के आधार पर शिकार में शामिल सभी मुल्लिमों को नामजद कर गिरफ्तार करें.

7.बीकानेर ccf का 10 घण्टे फोन नही उठाया गया. क्या यह  कोई राजनेतिक संरक्षण की ओर तो संकेत नहीं कर रहा है.


वाट्सऐप पर समाचार पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर वाट्सऐप समुह में जुड़े.

0/Post a Comment/Comments

Hot Widget