द्वितीय चरण में कोलायत पंचायत समिति से जीते 3 बिश्नोई सरपंच

 द्वितीय चरण में कोलायत पंचायत समिति से जीते 3 बिश्नोई सरपंच

द्वितीय चरण में कोलायत पंचायत समिति से जीते 3 बिश्नोई सरपंच


पंचायतीराज चुनाव 2020 के द्वितीय चरण में बिकानेर जिले की कोलायत पंचायत समिति के चुनाव सम्पन्न हुए. चुनाव जीतकर 3 बिश्नोई सरपंच बने. जीत हुई सीटों में 2 महिला सीट आरक्षित होने के कारण नवनिर्वाचित 3 सरपंचों में से 2 महिला सरपंच पंचायत मुखिया निर्वाचित होकर विकास की भागीदार  बनेंगी. 

कोलायत पंचायत समिति के ग्राम , खारिया मल्लिनाथ, खिंदासर व चकविजय सिंह पुरा से निर्वाचित हुए बिश्नोई सरपंच.

  1. खारिया मल्लिनाथ से भंवरलाल सिंवर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी इन्द्रा बिश्नोई को 201 वोट से मात देकर सरपंच पद पर जीत दर्ज की.
  2.  खिंदासर से पतासी देवी पत्नि रतिराम सिंवर ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी को 178 मतों से मात दी. ध्यात्वय रहे चुनावों से पहले गांव की मीटिंग में राजपूत समाज ने श्रीमती पतासी देवी बिश्नोई को सर्मथन दिया लेकिन बाद में अपने समाज से उम्मीदवार खड़ा कर दिया. लेकिन जनता की भावनाओं के अनुरुप मतदान हुआ जिसमें श्रीमती पतासी देवी बिश्नोई विजयी हुई.
  3.  चक विजय सिंह पुरा (चकड़ा) से रामीदेवी बिश्नोई 26 वोटों से विजयी हुई.


0/Post a Comment/Comments

Hot Widget