IAS परी बिश्नोई को बिश्नोई भवन दिल्ली में किया गया सम्मानित.

बिश्नोइज्म, बिकानेर। बिश्नोई भवन, दिल्ली में नवचयनित आईएएस परी बिश्नोई व उनकी माता श्रीमती सुशीला बिश्नोई (जीआरपी थानाप्रभारी, अजमेर) व पिता मनीराम डेलू (अधिवक्ता) का प्रधान हनुमान सिंह बिश्नोई व उपस्थित समाज के अन्य गणमान्य लोगों ने स्वागत किया. इस अवसर पर आईएएस परी बिश्नोई को शोल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग की वर्ष 2019 के जारी परिणामों में परी बिश्नोई ने पूरे भारतवर्ष में 30 वां स्थान हासिल किया है. परी बिश्नोई, बिश्नोई समाज में सर्वश्रेष्ठ रैंक से डायरेक्ट आईएएस चयनित प्रथम महिला है.
एक टिप्पणी भेजें