वन्य जीव प्रेमियों ने घायल मिले 5 हिरणों कर इलाज कराया, उद्यान में छोड़ा

 वन्य जीव प्रेमियों ने घायल मिले 5 हिरणों कर इलाज कराया, उद्यान में छोड़ा

वन्य जीव प्रेमियों ने घायल मिले 5 हिरणों कर इलाज कराया, उद्यान में छोड़ा


बिश्नोई न्युज, बिकानेर। हनुमानगढ़ के पीलीबंगा के निकटवर्ती गांव  थिराजवाला में खिराजवाला सेवा संस्थान, थिराजवाला द्वारा मंगलवार को 5 हिरणों को जिले के विभिन्न सुरक्षित क्षेत्रों में छोड़ा गया.

उक्त वन्यजीव नवजात उम्र में संस्थान द्वारा संचालित गुरु जंभेश्वर वन्य जीव उद्यान में घायल अवस्था में लाए गए थे। वन्य जीव प्रेमी महावीर बिश्नोई ने बताया कि लंबी देखभाल व उपचार के बाद इन्हें स्वस्थ कर अब बड़े और प्राकृतिक वातावरण में रहने लायक होने पर खुले क्षेत्र में छोड़ा गया।

गोकि है कि खिराजवाला सेवा संस्थान, थिराजवाला द्वारा हर वर्ष सैकड़ों जीवों को घायलावस्था में वन्यजीव उद्यान में लाया जाता है।इसमें से अधिकतर को बचा लिया जाता है।


इस कार्य में मांगीलाल वर्मा, पवन सोनी, वनपाल वीरेंद्र, पप्पूराम, कुलदीप भांभू सहित अन्य वन्यजीवों का सहयोग मिल रहा है।




इसे भी पढ़े: वन्य जीवों के मसीहा महावीर बिश्नोई (The Messiah of Wildlife, Mahaveer Bishnoi)| वर्षों से कर रहे हैं वन्य जीवों की सेवा






0/Post a Comment/Comments

Hot Widget