CLAT-2020 Result: शांतनु बिश्नोई पूरे भारत में 10 वीं रैंक उत्तीर्ण

 CLAT-2020 Result: शांतनु बिश्नोई पूरे भारत में 10 वीं रैंक (CLAT-2020: AIR10) उत्तीर्ण.

शांतनु, वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे से प्रेरित वकिल बनना चाहते हैं.


शांतनु, वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे से प्रेरित वकिल बनना चाहते हैं.

देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयु) की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (क्लैट 2020) का परिणाम सोमवार को घोषित हुआ. परीक्षा में राजस्थान के गंगानगर जिले के सूरतगढ़ के रहवासी शांतनु बिश्नोई ने 10 वीं रैंक से हासिल की है. प्लेट परीक्षा परिणाम में शांतनु राजस्थान राज्य भर में प्रथम स्थान पर रहे. शांतनु ने बताया कि वह वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे से प्रेरित है.  वह भी उन्हीं की तरह सुप्रीम कोर्ट का वकील बनना चाहता हैं.शांतनु 12वीं तक विज्ञान विषय से पढ़ें लेकिन इंजीनियरिंग और  मेडिकल में रुचि ना होने के कारण उन्होंने विधि (Law) विषय को चुना. शांतनु की रूचि बचपन से ही  लोग उसी में होने के कारण उन्होंने  भारत का संविधान, शासन और विधि विषय की अनेक पुस्तकें  बचपन से पढ़ी. शांतनु के पिता प्रेम बिश्नोई पीटीआई है और माता निर्मला बिश्नोई भी शिक्षिका है परीक्षा में शांतनु के 104 अंक आए. उन्होंने लॉ क्लेट की तैयारी लॉ प्रेप सेंटर, जोधपुर से की.

वाट्सऐप पर समाचार पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर वाट्सऐप समुह में जुड़े.


0/Post a Comment/Comments

Hot Widget