सतीश राहड़ हुए बिश्नोई चेतना मंच (रजि.) के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त
सतीश राहड़ हुए बिश्नोई चेतना मंच (रजि.) के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त
बिश्नोइज्म, हिसार। बिश्नोई चेतना मंच के राष्ट्रीय महामंत्री प्रखर बिश्नोई ने बताया कि दिनांक 27/09/2020 को बिश्नोई चेतना मंच की राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की अनुशंषा पर सतीश राहड़ सुपुत्र श्री भरत लाल निवासी चिन्दड़ जिला फतेहबाद (हरियाणा) को बिश्नोई चेतना मंच का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त गया. ध्यात्व्य है कि सतीश राहड़ पूर्व में अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रह चुके हैं. जिन्होंने महासभा संरक्षक कुलदीप बिश्नोई पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर अपना त्याग पत्र दिया था.
एक टिप्पणी भेजें