मोडायत में महामुकाबला! किसके सर होगा सरपंची का ताज

 मोडायत में महामुकाबला! किसके सर होगा सरपंची का ताज

मोडायत में महामुकाबला! किसके सर होगा सरपंची का ताज


 पंचायतीराज चुनाव 2020 । नवसृतिज ग्राम पंचायत मोडायत में 6 अक्टुबर, 2020 को पंच-सरपंच का मतदान नियत है. ग्राम पंचायत माणकासर से अलग होकर मोडायत, भाटियों की ढ़ाणी, शास्त्रीनगर, पूर्णवाला बेरा को मिलाकर बनी नई पंचायत में लगभग 2300 मतदाता है. 



सरपंच पद हेतु 3 प्रत्याशियों में भरा है पर्चा


ग्राम पंचायत मोडायत में 3 प्रत्याशियों ने सरपंची हेतु ताल ठोकी है. देखना यह होगा किसके सर सरपंची का ताज होगा! पहले मोडायत के ही जगमाल खीचड़ व औमप्रकाश खीचड़ गांव की गुवाड़ में गुड़ बांट सरपंची के लिए अपना-अपना दावा ठोका. धनबल व जनबल का इस मुकाबले में छत्तर सिंह सौढ़ा के प्रत्याशी बनने से जातीय रंग चढ़ गया है.


वोट के लिए नोट, दारु और पोस्त बिना औसत के ही बंट रही है.


विगत पंचायतीराज चुनावों में राज्य भर में खर्चे से चर्चा का केन्द्र रही माणकासर ग्राम पंचायत की तरह मोडायत में प्रत्याशी दारु, पोस्त घर-घर सप्लाई करवा रहे हैं. वहीं नोट की चोट भी करने की तैयारी जोरों पर हैं. 


ग्राम पंचायत में विकास, जन समस्याओं, शिक्षा और स्वास्थ्य से परे जातीय रंग, गुटबाजी और पैसों से गर्माया माहौल.


ग्राम पंचायत में चुनावी चर्चा के मध्य मतदाताओं का ध्यान पंचायत के विकास, जन समस्याओं, शिक्षा और स्वास्थ्य से परे जातीय, गुटबाजी और पैसों की तरफ खिंचते दिख रहे हैं प्रत्याशी.


किसके सर हो सकता है सरपंची का ताज.


गांव के ही राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो पहले जगमाल बनाम औमप्रकाश मुकाबले में 60/40 का अनुमान था. फिर भी प्रत्याशी औमप्रकाश खीचड़ के पक्ष में धनबल से कुछ मतदाताओं का मन बदलने से आंकड़े बदल सकते थे. गांव की गुवाड़ से ही एक धड़ा 'अपनी पुछ न होने के कारण' अलग हुआ और जातीय समीकरण बिढ़ाते हुए राजपूत समाज के वोट एक तरफ ले छत्तर सिंह सोढ़ा को प्रत्यासी बना पंचायत के इस रण में रणभेरी  बजा दी. राजपूत समाज के वोट अगर एक तरफा गिरते हैं तो परिणाम अप्रत्याशित होंगे. वहीं प्रत्याशी जगमाल खीचड़ के समर्थक मतदाताओं की माने तो तीसरे प्रत्याशी के खड़े होने से उनके सरपंच बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. 

हर तरफ के मतदाताओं से बातचीत में यह लग रहा हैं मेघवाल समाज व साइलेंट वोटरों के सपोर्ट से पलड़ा जगमाल खीचड़ का भारी नजर आ रहा हैं. वहीं राजपूत समाज के वोटों के साथ छत्तर सिंह सोढ़ा दूसरे स्थान पर रह सकते हैं अगर मतदान के समय मतदाता का मन बदले तो छत्तर सिंह सोढ़ा तीसरे स्थान पर रह सकते हैं.



0/Post a Comment/Comments

Hot Widget