प्रथम चरण में जालोर जिले की सरनाऊ पंचायत समिति से 5 बिश्नोई सरपंच निर्वाचित
![]() |
प्रथम चरण में जालोर जिले की सरनाऊ पंचायत समिति से 5 बिश्नोई सरपंच निर्वाचित |
पंचायतीराज चुनाव 2020 के प्रथम चरण में जालोर जिले की सरनाऊ पंचायत समिति से 5 बिश्नोई सरपंच निर्वाचित. 4 महिला सीट आरक्षित होने के कारण नवनिर्वाचित 5 सरपंचों में से 4 महिला सरपंच पंचायत मुखिया निर्वाचित होकर विकास की भागीदार बनेंगी. सरनाऊ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सरनाऊ, राजीव नगर, सांकड़, दाता व सेडिया से निर्वाचित हुए बिश्नोई सरपंच.
- सरनाऊ से एलची देवी बिश्नोई
- राजीव नगर से केली देवी बिश्नोई
- सांकड़ से चुन्नी देवी बिश्रोई
- दाता से वीरा देवी बिश्नोई
- सेडिया से लालाराम बिश्नोई
एक टिप्पणी भेजें