हिरण शिकार प्रकरण में सलमान खान की तरफ से पैरवी में अधिवक्ता जितेन्द्र ने शॉशल मिडिया पर समाज के नाम लिखा माफीनामा।




 हिरण शिकार प्रकरण में सलमान खान की तरफ से पैरवी में अधिवक्ता जितेन्द्र ने शॉशल मिडिया पर समाज के नाम लिखा माफीनामा।

काकंणी हिरण शिकार प्रकरण में सलमान खान की तरफ से पैरवी में अधिवक्ता जितेन्द्र ने शॉशल मिडिया पर समाज के नाम लिखा माफीनामा।

हिरण शिकार प्रकरण में सलमान खान की तरफ से पैरवी में अधिवक्ता जितेन्द्र ने शॉशल मिडिया पर समाज के नाम लिखा माफीनामा।



ध्यात्वय रहे सलमान हिरण केस में अधिवक्ता जितेन्द्र का नाम अखबार में प्रकाशित होते ही समाज में काफी आक्रोश देखा गया। समाज के लोगों ने विभिन्न माध्यमों से जितेन्द्र के इस कार्य की भृत्सना की । 
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने भी  लेटर जारी कर अधिवक्ता जितेन्द्र की इस करतुत की निंदा की। 

अधिवक्ता जितेन्द्र ने वाट्सऐप पर लिखा:

 मेरे बड़े भाइयो और मेरे आदर्श सभी बुजुर्गों,


मैं हस्तीमल सारस्वत वकील साहब के आफिस में कार्य करता हुं। मैं पिछले 20 वर्षों से उनके आफिस में हुं। मगर आज तक शायद ही किसी ने मेरा नाम इस केस में आते हुए देखा होगा। मैं सलमान का केस नही लड़ रहा हुं। सलमान की पैरवी  अधिवक्ता हस्तीमल ही कर रहे हैं। मैं तो उनके आफिस के दूसरे कार्य करता हुं मगर इस केस में नही आता। अभी कोरोना की बीमारी चल रही है और हस्तीमल जी उम्र में ज्यादा होने से कोर्ट में नही आ सकते थे। इस कारण तारीख आगे देने का निवेदन मुझे करना पड़ा। जिसकी न्यूज़ किसी पेपर ने दे दी। मेरा इरादा समाज के किसी भी व्यक्ति को दु:ख देना कभी नही रहा है।मैं सदैव समाज के साथ ही था और आज भी हुं। फिर भी मेरे कारण अगर समाज के किसी व्यक्ति को कोई दुख पहुँचा है तो मै क्षमा चाहता हुं। आगे से इस केस मे मै नही आऊंगा।


🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

जितेंद्र बिश्नोई अधिवक्ता

0/Post a Comment/Comments

Hot Widget