नवसृजित नोखड़ा चारनान् ग्राम पंचायत के सरपंच पद प्रत्याशी हरभज नोखड़ा ने शोशल मीडिया पर साझा कि मन की व्यथा.

 नवसृजित नोखड़ा चारनान् ग्राम पंचायत के सरपंच पद प्रत्याशी हरभज नोखड़ा ने शोशल मीडिया पर साझा कि मन की व्यथा.

नवसृजित नोखड़ा चारनान् ग्राम पंचायत के सरपंच पद प्रत्याशी हरभज नोखड़ा ने शोशल मीडिया पर साझा कि मन की व्यथा.


हरभज नोखड़ा के प्रयासों अलग ग्राम पंचायत बन पाया नोखड़ा चारनान्

ग्राम पंचायत नोखड़ा भाटियान् से अलग होकर  इस बार नई ग्राम पंचायत बनी नोखड़ा चारनान्. अलग ग्राम पंचायत बनाने को लेकर सर्वाधिक प्रयास हरभज नोखड़ा ने किये. ऐसा माना जाता है कि हरभज नोखड़ा के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से अच्छे संबंध है जिसकी बदोलत अलग ग्राम पंचायत का सृजन सम्भव हुआ.


शोशल मीडिया पर अपने मन की व्यथा लिखते हुए हरभज नोखड़ा ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुवात से लेकर अपने गांव से लगाव व उसको नोखड़ा भाटियान् से अलग व आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के सपने को साझा किया. साथ ही उन्होनें विपक्ष प्रत्याशी व गांव के कुछ अन्य लोगों को निशाना बनाकर कहा कि इन लोगों का गांव के विकास से दूर तलक कोई संबंध नहीं है अपना व्यक्तिगत द्वेष निकालने व गरीब लोगों के हित को अवरुद्ध  करना ही इनका मकसद है. चुनावों से ठीक पहले शोशल मीडिया पर अपनी बात रखकर निश्चित रूप से नोखड़ा ग्रामपंचायत के हर मतदाता को अपनी तरफ जोड़ते नजर आए हरभज नोखड़ा.

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के हरभज नोखड़ा


 

सरपंच प्रत्याशी हरभज नोखड़ा की पोस्ट


1995 में दिल में एक मिशन लेकर चला था की नोखड़ा चारणान् अलग ग्राम पंचायत बने. जहां  सभी तरह की आधुनिक सुविधाएँ हों. यह मिशन मैं आप युवा साथियों के सहयोग एवं बुजूर्गों के आशिर्वाद से 26 साल बाद  पूरा कर पाया हूँ. अब इसमें आप सभी के सहयोग से अत्याधुनिक ग्राम पंचायत बनाने में आप सभी युवाओं को कंधे से कंधा मिलाकर, सभी बातें भूल कर विकास की ओर अग्रसर होने मे अपना अमूल्य मत एवं समर्थन मुझे दिरावें ताकि मैं आपके सगयोग से जो आदर्श पंचायत बनाने का मेरा सपना है उसे हकीकत में तब्दील कर सकूँ  नोखड़ा चारणान ग्राम पंचायत हिंदुस्तान की प्रथम दर्जे की ग्राम पंचायत बने, आपका सहयोग अति आवश्यक है मैंने ग्राम पंचायत के लिए दिन-रात एक किया जिसका हक मुझे आप देवें. आपसे हाथ जोड़कर  मेरी विनती है.  जो सामने खड़े  लोग हैं उन्हें विकास से कुछ लेनादेना नहीं हैं अपनी व्यक्तिगत द्वेषता की टीस गरीबों की भलाई में रोड़ा बनकर निकाल रहे हैं गाँव के विकास की बलि देकर  अपनी भड़ास निकाल रहे हैं ।हमेशा गांव के विकास में रोड़े  अटकाते आए हैं, एक दो लोग नए शामिल हुए हैं, जो गरीबों की भलाई नहीं चाहते  ऐसी विचारधारा के लोग हैं,  नोखड़ा चारणान आधुनिक ग्राम पंचायत बने इस मिशन को कामयाब  करनाआप लोगों के हाथ में हैं, इस मिशन को 6 अक्टूबर  2020 के दिन आलमारी के निशान पर अमूल्य मत  देकर पूरा करने में भागीदारी बनें । अपने गांव का भाग्य चुनना आपके हाथ में हैं ।आपसे हाथ जोड़ नम्र निवेदन है,  वोट देते समय अपनी अन्तर्आत्मा की आवाज जरूर सुने । युवाओं का साथ  एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद हमेशा बना रहे यही मेरी अपेक्षा है । आपको विश्वास दिलाता हूँ की आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूँगा। भगवान मुझे आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की क्षमता प्रदान करें ।


आपका अपना 

-- हरभज नोखड़ा 



इनका कहना है:


वर्षों से हर कार्य के लिए दूर स्थित ग्राम पंचायत नोखड़ा भाटियान् जाना पड़ता था. हरभज नोखड़ा के प्रयासों से नोखड़ा चारनान् ग्राम पंचायत बन पाया. नोखड़ा चारनान् के ग्राम पंचायत मुख्यालय बनने से गांव के सर्वांगिण विकास की आश जगी है. गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व हर घर डामरीकृत सड़क से जुड़ेगा. सरपंच प्रत्याशी हरभज नोखड़ा पूर्व में भी सरपंच व पंचायत समिति सदस्य रह चुके हैं. वर्तमान सरकार में अच्छी साख होने के कारण ग्राम पंचायत में विकासात्मक कार्यों को पूर्ण कर पाएंगे. हम सब ग्रामवासी एक मत होकर हरभज नोखड़ा को पंचायत का मुख्या निर्वाचित करेंगे. 

 - रामस्वरुप बिश्नोई (जयपुर)

0/Post a Comment/Comments

Hot Widget