धर्मवीर बिश्नोई की UPSC व PSC परिक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी 'भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन' पुस्तक प्रकाशित.

 धर्मवीर बिश्नोई की UPSC व PSC परिक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी 'भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन' पुस्तक प्रकाशित.

धर्मवीर बिश्नोई की UPSC व PSC परिक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी 'भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन' पुस्तक प्रकाशित.



धर्मवीर बिश्नोई की राजीव पाठक (DSP) व स्वदीप सिंह के सहलेखन में UPSC व PSC परिक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी 'भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन' पुस्तक प्रकाशित.


बिश्नोइज्म, बीकानेर। मध्यप्रदेश के हरदा जिले के एक प्रतिभाशाली व युवा लेखक श्री धर्मवीर बिश्नोई ने अंतरराष्ट्रीय पब्लिकेशन "मेक्ग्राहील" एजुकेशन ( USA) के साथ जुड़कर संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) एवं राज्य लोकसेवा आयोग(PSC)की प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम पर आधारित 'भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन' विषय की पुस्तक लिखी है. लेखक के साथ सहयोगी लेखक के रूप में राजीव पाठक (DSP) व स्वदीप सिंह का भी अतुलनीय योगदान रहा. सभी के अत्यंत परिश्रम व शोध के उपरांत रचित यह पुस्तक अभ्यर्थियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी.

 यह पुस्तक अब प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.


धर्मवीर बिश्नोई ने बताया कि उनकी पुस्तक 'भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन' अब प्रमुख पुस्तक स्टॉल के अलावा ऑनलाइन पॉर्टल अमेज़न पर उपलब्ध है. 




धर्मवीर बिश्नोई - परिचय


धर्मवीर बिश्नोई का जन्म मध्यप्रदेश के हरदा जिले के गाँव धनगांव किसान परिवार से सम्बंध रखने वाले श्री उमेश बिश्नोई यहां हुआ. लेखक धर्मवीर विश्नोई ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल स्नातक व राजनीति विज्ञान विषय से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है. लेखक को दिल्ली के मुखर्जी नगर के प्रतिष्ठित विभिन्न संस्थान में  अध्यापन और लेखन कार्य का अनुभव है. लेखक को इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए सभी प्रबुद्ध महानुभावों, प्रमुख समाजिक संस्थाओ ने शुभकामनाएं दी. धर्मवीर अखिल भारतीय बिश्ननोई युवा संगठन के संस्थागत कार्यक्रम में भी अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं. 

0/Post a Comment/Comments

Hot Widget