वन्यजीवों के शिकार घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उप वन संरक्षक, चुरु ने कंट्रोल रुम स्थापित किया.

बिश्नोइज्म, बिकानेर। बिकानेर संभाग के जिले चूरू में उप वन संरक्षक, चुरू ने 29/09/2020 को शिकार घटनों पर अंकुश लगाने वन मंडल स्तर पर एक वन्य जीव कंट्रोल रूम स्थापित कर दूरभाष जारी किये है. जिसका नंबर 015 62 250 938 है. साथ ही निर्देश दिए गए कि कंट्रोल रूम पंजिका संधारित की जाए तथा संबंधित क्षैत्रीय वन अधिकारी को अविलम्ब सूचित करें. कन्ट्रोल रूम में सूबह 9:00 बजे से शायं 6:00 व शायं 6:00 बजे से सूबह 9:00 तक दो कार्मिकों की ड्युटी नियत की गई है.
ध्यात्व्य रहे लॉकडउन के मध्यनजर शिकार घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. वन की कटाई या वन्य जीवों के शिकार से सबंधित अगर आपके पास भी कोई सूचना हो तो उपरोक्त नंबर पर सूचित करें. यह कंट्रोल रूम 24*7 घंटे चालू रहेगा. किसी भी समय कोई भी वन्य जीव प्रेमी चूरू जिले की सूचना इस नंबरों पर दे सकते हैं.
मानद वन्यजीव प्रतिपालक मोखराम धारणीया ने जीव रक्षा संस्था की तरफ से उप वन संरक्षक, चुरू का आभार प्रकट किया.
श्री धारणीया ने बताया कि कन्ट्रोल रूम की स्थापन से अविलम्ब सूचनाएं प्रेषित होंगी और वन व वन्य जीवों को समय रहते बचाया जा सकेगा. इस कार्य के लिए जीव रक्षा संस्था उप वन संरक्षक, चुरू का आभार प्रकट करती है.
एक टिप्पणी भेजें