श्रीकोलायत से आरएलपी पार्टी के प्रत्याशी डॉ सुरेश बिश्नोई ने नागौर के सांसद व आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बैनिवाल से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत करवाया।

श्रीकोलायत से आरएलपी पार्टी के प्रत्याशी डॉ सुरेश बिश्नोई ने नागौर के सांसद व आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बैनिवाल से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत करवाया। 

श्रीकोलायत से आरएलपी पार्टी के प्रत्याशी डॉ सुरेश बिश्नोई ने नागौर के सांसद व आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बैनिवाल से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत करवाया।
श्रीकोलायत से आरएलपी पार्टी के प्रत्याशी डॉ सुरेश बिश्नोई ने नागौर के सांसद व आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बैनिवाल से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत करवाया। 



बीकानेर। आज श्रीकोलायत से आरएलपी पार्टी के प्रत्याशी डॉ सुरेश बिश्नोई ने नागौर के  सांसद व आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित आवास पर मुलाकात कर श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया एवं पार्टी संगठन के जिला स्तर के विस्तार के संबंध में चर्चा की। इस दौरान कोलायत विधानसभा क्षेत्र के आरएलपी कार्यकर्ता हेतराम सियाग, कालूराम सियाग, राजूराम, रतन सियाग, रामनिवास व धर्माराम भी साथ में उपस्थित रहे। 

डॉ सुरेश बिश्नोई ने बताया कि मुलाकात के दौरान विधानसभा क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित मांग सांखला फांटा से बज्जू-गोड़ू सड़क निर्माण के संबंध में अवगत करवाया एवं इस सामरिक महत्व के सड़क मार्ग को विशेष रूचि लेकर नेशनल हाईवे घोषित करवाने व शीघ्र निर्माण करवाने हेतु विशेष आग्रह किया। इस विशेष आग्रह पर संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण मांग को पूर्ण करवाने के लिए शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमण्डल के साथ केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर इस मांग को पूर्ण करवाने का हरसंभव प्रयास करूँगा।
साथ ही क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से समर्थन मूल्य पर चना व सरसों की सरकारी खरीद बंद होने के संबंध में अवगत करवाते हुए डॉ सुरेश बिश्नोई ने बताया कि करीब 30-40 प्रतिशत पंजीकृत किसान सरकारी खरीद बंद होने से अपनी कृषि उपज तुलवाने से वंचित है। इस मामले पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए हनुमान बेनीवाल ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से दूरभाष पर वार्ता कर तुलाई से वंचित पंजीकृत किसानों की इस मांग को प्राथमिकता के साथ ध्यान में रखते हुए जल्द पुनः तुलाई शुरू करवाने हेतु कहा, इस पर मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि अगले सप्ताह से वंचित पंजीकृत किसानों की तुलाई शुरू करवा दी जाएगी। 
विगत दिनों से क्षेत्र में टिड्डी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर रखा है इससे किसान वर्ग की आर्थिक रूप से कमर टूट चुकी है, किसान कि फसलें टिड्डी चट्ट कर रही है। टिड्डी की समस्या पर हनुमान ने कहा कि राजस्थान के किसान इस समस्या से सर्वाधिक पीड़ित है और मैं लगातार इस समस्या पर नजर बनाए हुए हूँ व टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने के लिए भी लगातार प्रयासरत हूँ और इस संबंध में माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ मुलाकात के दौरान भी विमर्श हुआ है। इसके अतिरिक्त केन्द्र व राज्य के संबंधित मंत्रियों से भी इस समस्या को लेकर सतत् सम्पर्क में हूँ।

0/Post a Comment/Comments

Hot Widget