दुबई हेल्थ ऑथोरिटी, दुबई द्वारा बागवानी और कचरे से खाद बनाने की वर्कशॉप आयोजित की गई जिसमें वक्ता के रुप में आर के बिश्नोई ने लिया भाग | Bishnoism.org

Bishnoism.org | दुबई हेल्थ ऑथोरिटी, दुबई सरकार के दुबई फेस्टिवल में अल्फुटेम टावर में 25 वें फ्लोर पर स्थित आफिस में  स्टाफ के लिये दिनांक 05 जूलाई, 2020 को राजेन्द्र कुमार बिश्नोई द्वारा बागवानी और कचरे से खाद बनाने की वर्कशॉप आयोजित की गई। यह वर्कशॉप हेल्थ ऑथोरिटी, दुबई (सरकार) के सस्टेनेबल मैनेजमेंट विभाग द्वारा चलाये जा रहे केम्पेन "बीज रोपण"  के तहत आयोजित की गई।
दुबई हेल्थ ऑथोरिटी, दुबई द्वारा बागवानी और कचरे से खाद बनाने की वर्कशॉप आयोजित की गई जिसमें वक्ता के रुप में आर के बिश्नोई ने लिया भाग | Bishnoism.org
दुबई हेल्थ ऑथोरिटी, दुबई द्वारा बागवानी और कचरे से खाद बनाने की वर्कशॉप आयोजित की गई जिसमें वक्ता के रुप में आर के बिश्नोई ने लिया भाग | Bishnoism.org 

इस वर्कशॉप में राजेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बागवानी, कचरे से खाद बनाने, जल सरंक्षण की आवश्यकता, फायदे, तरीके बताये कि इससे स्वास्थ्य, पर्यावरण, सस्टेनेबिलिटी, खाद्य सुरक्षा, कचरा प्रबंधन में  कैसे मदद मिलती है।

राजेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि कचरे से बनी जैविक खाद से और पानी बचाकर हम रेतीली जमीन में भी खेती कर सकते है, ताकि सयुंक्त अरब अमीरात की खाद्य पदार्थो के लिये दूसरे देशों पर निर्भरता कम हो, बंजर पड़ी जमीन का सदुपयोग हो, कचरे के ढेरों से स्वास्थ्य, जमीन और पर्यावरण खराब ना हो  और इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ें। बिश्नोई ने वर्कशॉप में भाग लेने वाले सभी लोगों को नीम के पोधे भेंट किये। बिश्नोई ने राजस्थान के राज्य वृक्ष खेजड़ी ,खेजड़ली गांव, बिश्नोईयो के वृक्ष व वन्यजीव के लिए दिए बलिदान, अमृता देवी बिश्नोई , गुरु जाम्भोजी, बिश्नोई पंथ के वैज्ञानिक नियमो के बारे में भी बताया। जो हम बिश्नोईयों के लिए गौरव का विषय है। 

शयूसुफ मोहमद अल अली (निदेशक कॉरपोरेट एनवायरनमेंट हेल्थ & सेफ्टी, दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण, दुबई सरकार) ने बिश्नोई को प्रशंसा पत्र प्रदान किया। साथ ही बिश्नोई को अपने आफिस में नाश्ते के लिये आमंत्रित किया। बिश्नोई ने वर्कशॉप में उपरोक्त विषयों के साथ सामुदायिक बागवानी, खेती, जैविक खेती, कचरा प्रबंधन, खाद्य सुरक्षा, इत्यादि पर लंबी चर्चा की। बिश्नोई ने सुझाव दिया कि उचित कानून बनाकर और जनता के सहयोग से बागवानी, खेती ,  जैविक कम्पोस्ट को बढ़ावा दिया जा सकता है। क्योंकि उनके जैसे बहुत से लोग बागवानी, पर्यावरण, जैविक खेती में रुचि रखते है और योगदान देना चाहते हैं। हेल्थ ऑथिरिटी, दुबई द्वारा बिश्नोई को एक सैपलिंग सेट, मिठाई का डिब्बा भेंट किया। बिश्नोई ने Bishnoism.org को बताया कि इस वर्कशॉप का आयोजन सुश्री सलामा लहेज और मौज़ा सुलेमान के प्रयासों से हुआ। इस के लिए बिश्नोई ने उन्हें को धन्यवाद ज्ञापित किया। 






0/Post a Comment/Comments

Hot Widget