स्व. सतपाल बिश्नोई की १८ वीं पुण्यतिथि पर उनके साथियों ने रोटरी क्लब के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन कर श्रद्धांजली अर्पित की

स्व. सतपाल बिश्नोई की १८ वीं पुण्यतिथि पर उनके साथियों ने रोटरी क्लब के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन कर श्रद्धांजली अर्पित की



स्व. सतपाल बिश्नोई की १८ वीं पुण्यतिथि पर उनके साथियों ने रोटरी क्लब के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन कर श्रद्धांजली अर्पित की


बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कामरेड सतपाल बिश्नोई की 18 वीं पुण्यतिथि पर रोटरी क्लब बीकानेर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उर्जावान युवाओं ने उत्साहपूर्वक शिविर में भागीदारी निभाई। शिविर के दौरान 88 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर के दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया, सतपाल की पत्नी सरोज देवी, पुत्र सत्यम, भाई डॉ सुरेश बिश्नोई, शिवराज जाखड़, 
अधिवक्ता रामनिवास बिश्नोई सुनील गिला, लक्ष्मण खीचड़, अधिवक्ता अजय पुरोहित, अधिवक्ता रामावतार सिंह चौधरी, अधिवक्ता बजरंग छींपा, अधिवक्ता महेंद्र सींवर आदि मौजूद रहे।
स्व. सतपाल बिश्नोई की १८ वीं पुण्यतिथि पर उनके साथियों ने रोटरी क्लब के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन कर श्रद्धांजली अर्पित की

 वहीं शिविर के दौरान रोटरी क्लब, हिंदुस्तान स्काउट गाइड, सिविल डिफेंस संस्थान, पीबीएम हैल्प कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग प्रदान कर स्व. सतपाल बिश्नोई को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान छात्र नेता रामगोपाल बिश्नोई, महिपाल सारस्वत, नंदराम कासनिया, हेमाराम जाखड़, शुभकरण डेलू, मांगीलाल भादू, भंवरलाल बिश्नोई, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, प्रेम बिश्नोई, शिवलाल गोदारा, डूंगर सिंह, अशोक कुमार, मनोज सहारण, अजीत सिंह, विप्लव व्यास, रामरतन गोदारा, रोटेरियन आंनद पेडिवाल, महेश चांडक, युवा नेता रामनिवास कूकणा, ओपी सिद्ध, मुकेश सिद्ध ,अधिवक्ता कुम्भाराम, श्रवण तरड़ आदि युवा मौजूद रहे।

स्व. सतपाल बिश्नोई की १८ वीं पुण्यतिथि पर उनके साथियों ने रोटरी क्लब के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन कर श्रद्धांजली अर्पित की

आपके रक्त का बूंद-बूंद काम आएगा!
निश्चित ही किसी की जान बचाएगा।।

0/Post a Comment/Comments

Hot Widget