बदलाव का नाम डाॅ.सुनील तेतरवाल (बिश्नोई) CHC बज्जू मुख्य चिकित्सा अधिकारी
![]() |
Dr Sunil Bishnoi |
डाॅ.सुनील तेतरवाल (बिश्नोई) वर्तमान में बज्जू CHC के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं ।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में बज्जू के राजकीय अस्पताल में लगातार अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें हैं ।
बज्जू तहसील से लगने वाले गांवों की संख्या अधिक है तथा बज्जू की सीमा बार्डर तक हैं। जिसके कारण लगभग राजस्थान में एक दिन में OPD में सबसे अधिक मरीज वाले CHC में गिना जाता है। लेकिन डाक्टर सुनील तेतरवाल के प्रयासों से स्टाफ की कमी होते हुए भी व्यवस्था को सभांले रखा है ।
डाक्टर सुनील तेतरवाल ने जब से यहाँ कार्यभार संभाला है उसके बाद हमेशा से प्रयास रहा है कि अस्पताल की हालात और व्यवस्था में सुधार किया जाये।
जिसका परिणाम नजर आ रहा है।
यहाँ सुविधाओं में विस्तार होने से बीकानेर रेफर होने वाले केस में कमी आई है। जो इस महामारी में बहुत अच्छा बचाव है ।
ऐसे योद्धाओं को पूरे गांव की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने अपनीे मेहनत और शिक्षा के माध्यम से अपने गांव में ही सेवा का लाभ दे रहे हैं ।
साथ ही बज्जू सामुदायिक चिकित्सा केंद्र पर सेवा दे रहे समस्त कर्मवीरों को कोटि कोटि प्रणाम
ईश्वर आपकी रक्षा करें
आप शतायु हों।
एक टिप्पणी भेजें