जाम्भाणी साहित्य संवाद श्रृंखला | विषय: बिश्नोई पंथ: जिए जुगति मुए मुक्ति की राह | वक्ता स्वामी सचिदानन्द जी आचार्य | दिनांक २६ अप्रैल २०२० सांय ६:१५ बजे लाइव

जाम्भाणी साहित्य संवाद श्रृंखला | विषय: बिश्नोई पंथ: जिए जुगति मुए मुक्ति की राह | वक्ता स्वामी सचिदानन्द जी आचार्य | दिनांक २६ अप्रैल २०२० सांय ६:१५ बजे लाइव  

जाम्भाणी साहित्य संवाद श्रृंखला | विषय: बिश्नोई पंथ: जिए जुगति मुए मुक्ति की राह | वक्ता स्वामी सचिदानन्द जी आचार्य | दिनांक २६ अप्रैल २०२० सांय ६:१५ बजे लाइव
जाम्भाणी साहित्य संवाद श्रृंखला - १


        जैसा कि आपको विदित ही है कि पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस के कहर के चलते घरों में कैद है । इस अनचाहे लॉकडाउन का सदुपयोग हम सद्साहित्य का अध्ययन व मनन करके कर सकते है । इस तालाबन्दी के माहौल में आपसे साहित्यिक संवाद करने के लिये जाम्भाणी साहित्य अकादमी ने सोशल मीडिया को माध्यम बनाया है । अब सप्ताह में तीन दिन रविवार ,बुधवार,शुक्रवार सांय 6:15बजे जाम्भाणी साहित्य के सुधी विद्वान् अकादमी के फेसबुक  पेज Jambhani Sahitya Akademi  पर आपसे रूबरू होंगे । संवाद श्रृंखला की पहली कड़ी में स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्य लालासर साथरी से रविवार, 26 अप्रैल2020,सांय 6:15 बजे JSA के फेसबुक पेज पर आपसे रूबरू होकर बिश्नोई पन्थ : जिए जुगति मुए मुक्ति की राह विषय पर आपसे संवाद करेंगे । आपसे विनम्र निवेदन है कि समय निकालकर इस लाइव कार्यक्रम से जुड़े और कमेंट बॉक्स में अपनी जिज्ञासा व विचार प्रकट करके एक संवाद रचाये । सबसे पहले www.facebook.com/Jambhani पर जाकर पेज को लाइक करें ताकि आप कार्यक्रम से जुड़ सकें । यदि आपका स्नेह और सहयोग मिला तो अकादमी इस कार्यक्रम को निरन्तर रखेगी और घर बैठे नए-नए विद्वानों एवम् साहित्यकारों से मुलाक़ात करवाएगी । आप स्वयम् भी लाभ उठाइये और अपने स्नेहीजनों को भी इसकी सूचना दीजिये । धन्यवाद । 

विनोद जम्भदास   प्रवक्ता   जाम्भाणी साहित्य अकादमी , बीकानेर
विनोद जम्भदास 
प्रवक्ता 
जाम्भाणी साहित्य अकादमी , बीकानेर 

















0/Post a Comment/Comments

Hot Widget