आज सुबह बाडमेर के बालोतरा रेन्ज के परालिया धामट परालिया धाम के पास एक वन्यजीव हिरण के शिकार करने के प्रयास करने की सूचना मिली जो शिकारियो द्वारा हिरण के पैर मे फंदा लगाकर हिरण को मारने की कोशिश की गई. !! जो हिरण के पैर मे फंदा लगा हुआ है. ! उस हिरण को परालिया स्थित स्कूल के मास्टर श्री मोहनलाल जी बिशनोई ने देखा तब मोहन जी ने अपने साथियो को फोन किया और वन्यजीव प्रेमी श्री धन्नाराम जी बिशनोई , लिखमाराम जी बिशनोई जाखड , मौके पर पंहुचे और हिरण को नाडी की औरण से श्री बालाजी धाम परालिया पर लाए. ! और ग्रामीणो को फोन कर सूचना दी. !
प मै स्थानीय वन्यजीव प्रेमी श्री दिनेश बिशनोई ने मुझे वाटसप के जरीये सूचना दी और मौके पर मौजूद मोहनलाल जी बिशनोई मास्टर के नंबर दिये तब मैने मास्टर जी से फोन करके पूरी जानकारी ली. व वन विभाग प्रशासन व स्थानीय पुलिस थाना मंडली को फोन करके सूचना दी ! . और शिकार प्रकरण के घटना की सारी जानकारी DFO बाडमेर श्री विक्रम केसरी प्रसाद को दी तब DFO ने तुरंत कार्यवाही के लिए बालोतरा रेन्जर श्री मगलाराम बिशनोई. व ACF बालोतरा श्री लाखनसिंह जी को सूचित किया और उन्होने मुझे फोन किया तब मैने स्थानीय लोगो के नंबर देकर मौके पर पंहुचकर कार्यवाही सख्त कार्यवाही की मांग के लिए. कहा ! अब वन विभाग अपनी टीम के साथ परालिया पंहुच रहा है ! और पुलिस थाना अपने जाप्ते के साथ भी परालिया धाम मे मौके पर पंहुच कर कार्यवाही कर रहे है ! और सैकडो वन्यजीव प्रेमी मौके पर उपस्थित है ! और शिकार प्रकरण की कार्यवाही अमल मे है ! इसलिए जो भी वन्यजीव प्रेमी नजदीक हो तो मौके पर पंहुचे और परालिया धाम के वन्यजीव प्रेमियो का हौसला अफजाई करे. !ओर मौके पर पहचे बिश्नोई टाईगर फोर्स के जिला अध्यक्ष अशोक बेनीवाल डोली.....ओर अब इस चिकारा को रेसक्यु कल्याण पुर पशु चिकित्साल करवायेंगे.... हमारा चिंकारा सुरक्षित है....
अशोक बैनिवाल
एक टिप्पणी भेजें