शहादत : मेजर मंयक बिश्नोई आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद
बिश्नोई न्यूज़ डेस्क मेरठ। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेजर मयंक बिश्नोई को जम्मू कश्मीर के शोपिया में 27 अगस्त को आतंकियों से लोहा लेते हुए सर में गोली लग गई थी। उनका इलाज जम्मू कश्मीर के उधमपुर आर्मी अस्पताल में चल रहा था।
मेजर मंयक बिश्नोई के पिता भी सेना में दे चुके हैं सेवा
मूलतः नगीना उत्तर प्रदेश से संबंध रखने वाले मेजर बिश्नोई वर्तमान में कंकरखेड़ा मेरठ (उत्तर प्रदेश) के रहवासी थे। इनके पिता वीरेंद्र बिश्नोई भी सेना में अपनी गौरवमयी सेवाएं दे चुके हैं। वीरेंद्र बिश्नोई सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। कल रविवार को उनकी पार्थिव देह मेरठ पहुंचेगी। कल सैन्य सम्मान के साथ में मेजर बिश्नोई का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें