वृक्षारोपण : बिश्नोई कमांडो फोर्स के तत्वावधान में विष्णु नगर कपरड़ा में 21 पौधे लगाए
बिश्नोई न्यूज़ डेस्क, जोधपुर। राजस्थान को हरा भरा बनाने के लिए हर वर्ष की भांति बिश्नोई कमांडो फोर्स के तत्वावधान में जोधपुर के बिलाड़ा तहसील के नीकटवर्ती ग्राम विष्णु नगर कपरड़ा में तालाब के पास जोगेश्वर महादेव मन्दिर में सभी ग्राम वासियों द्वारा रविवार शाम को जागरण व आज सोमवार को प्रसादी व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम में विष्णु नगर कपरड़ा के वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिर परिसर क्षेत्र में विभिन्न किस्म के 21 पौधे लगाए गए। गांव के लोगों ने पौधों की देखभाल कर बड़े करने का संकल्प लिया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर सरपंच रामचंद्र सियाग, बिश्नोई कामांडो फॉर्स प्रदेशाध्यक्ष पुखराज खेड़ी, प्रवक्ता हिमताराम भादू , प्रदेश परवक्ता इन्द्रजीत गिला, पर्यावरण प्रेमी सुनील जाणी, बस्ती राम ढाका, समाज सेवी महेन्द्र धायल, पुजारी चेनाराम, अनिल जाणी, दिनेश सारण, महेश सारण, रामनिवास जाणी, मनीष भाम्भू, श्याम ढाका, श्रवण डारा, सहीराम डारा, हनुमान सारण व गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें