Lodipur Dham : पर्यटन संवर्धन योजना के तहत 59.60 लाख ₹ मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु स्वीकृत

 Lodipur Dham : पर्यटन संवर्धन योजना के तहत 59.60 लाख ₹ मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु स्वीकृत

Lodipur Dham : पर्यटन संवर्धन योजना के तहत 59.60 लाख ₹ मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु स्वीकृत


बिश्नोई न्यूज़, मुरादाबाद। श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर लोदीपुर धाम के सौंदर्यीकरण हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन संवर्धन योजना के तहत 59.60 लाख ₹ स्वीकृत किए। जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन 20 मार्च 2021 को किया गया। 

मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत प्रदेश भर में 180 करोड़ ₹ की लागत से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के सौन्दर्यकरण एवं पर्यटन विकास कार्य करने की योजना है।

श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर लोदीपुर धाम बिश्नोई समाज के अष्ट धामों में से एक है। यह उत्तर प्रदेश के बिश्नोईयों का सबसे बड़ा मंदिर है जहां प्रतिवर्ष चैत्र माह की अमावस्या को विशाल मेला लगता है।

 गौरतलब है कि लोदीपुर धाम अब तक अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की उपेक्षा का शिकार रखा है। महासभा ने मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु कोई प्रयास ही नहीं किया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन संवर्धन योजना के तहत लोदीपुर धाम के सौंदर्यीकरण हेतु 59.60 लाख ₹ की योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा करने पर उत्तर प्रदेश व देश के कोने कोने में रह रहे बिश्नोईयों खुशी व्यक्त की।

राष्ट्रीय बिश्नोई चेतना मंच संगठनश्री गुरु जम्भवाणी प्रचार संघ उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर सौंदर्यीकरण शिलान्यास करने पर आभार व्यक्त किया।


यह भी पढ़ें: आइए जाने श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर लोदीपुर धाम के बारे में

0/Post a Comment/Comments

Hot Widget