33 केवी लाइन से उठी‌ चिंगारी, सिरदार खान की गेहूं की फसल जलकर राख हुई

33 केवी लाइन की चपेट में आने से लगी आग से सिरदार खान की गेहूं की फसल जलकर राख हुई

33 केवी लाइन टुटने से लगी आग से सिरदार खान की गेहूं की फसल जलकर राख हुई



ए‌सएनए, बज्जू। आज दोपहर आरडी 850‌ पर 33 केवी विद्युत लाइन फाल्ट गई। लाइन के फाल्ट होने से गिरी चिंगारी से आग लग गई और हवा के चलते आग की लपटों ने खेत में पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल को घेर लिया। दावानल के रौद्र रूप में किसान सिरदारखां मकौल के अरमानों की फसल स्वाहा हो गई। लगभग 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग पर काबू पाने के लिए ट्यूबवेल से पानी डालकर भरसक कोशिश की गई लेकिन तब तक काफी जगह में गेहूं की फसल जल गई। 


ऊपर वाले ने देने से पहले ही छीना अब प्रशासन से उम्मीद


किसान के हिस्से मेहनत करना लिखा है। देना या न देना सब ऊपरवाले की मेहरबानी पर निर्भर है। कभी तुफ़ान तो कभी बारिश के साथ औलों से बचकर कटाई को तैयार गेहूं की फसल कटने से पहले जल गई। किसान सिरदार खान के बेटे ने बताया कि ऊपर वाले ने तो देने से पहले ही एक-एक दाना छीन लिया अब हमारी सिर्फ प्रशासन से उम्मीद है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि हमें फसल का उचित मुआवजा मिले। 

0/Post a Comment/Comments

Hot Widget