जाम्भाणी साखी गायन प्रतियोगिता 2021 का आयोजन 10 फरवरी को होगा

 जाम्भाणी साखी गायन प्रतियोगिता 2021 का आयोजन 10 फरवरी को होगा





श्री गुरु जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा संस्थान राजस्थान द्वारा जाम्भाणी साखी गायन प्रतियोगिता 2021 का आयोजन 10 फरवरी 2021 कि संध्या बेला में जांभोजी के जन्म स्थल पीपासर मंदिर के पवित्र प्रांगण होगा।


संस्था के अध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के द्वारा पर्यावरण व वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में कार्य के अलावा विलुप्त होते जांभाणी संगीत के मूल स्वरूप को बचाने वह समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से जांभाणी संगीत प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया जा रहा है। संस्था इससे पहले भी 2013 में जाम्भाणी साखी गायन प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर चुकी है।


 जाम्भाणी साखी गायन प्रतियोगिता 2021 अधिकतम 20 प्रतियोगी भाग ले सकेंगे


आपको बता दें कि जांभाणी साखी गायन प्रतियोगिता 2021 अधिकतम 20 प्रतियोगी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में पंजीयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। अगर विशेष परिस्थिति में 20 महिला प्रतियोगी के आवेदन मिलते हैं तो इस स्थिति में महिलाओं के लिए अलग से प्रतियोगिता करवाई जाएगी।


विजेता को नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा


जाम्भाणी साखी गायन प्रतियोगिता 2021 में विजेता को नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर श्री गुरु जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा संस्था राजस्थान द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रथम विजेता को ₹11000, द्वितीय को 5100 रु. तथा तृतीय को ₹3100 का पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जाएगा।


 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवश्यक शर्तें:- 

  1.   इस प्रतियोगिता में कुल 20 प्रतिभागी ही भाग ले सकेंगे प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर सूची जारी की जाएगी।
  2. महिला प्रतिभागियों के 20 आवेदन आने पर महिलाओं की अलग प्रतियोगिता करवाई जाएगी ।
  3. जांभाणी परंपरा की साखी ,सोहलो,उमावड़ो के अलावा कोई भी संगीत नहीं गा सकेंगे ।
  4. एक प्रतिभागी को अधिकतम 7 मिनट का समय दिया जाएगा ।
  5. जांभाणी संगीत के विशेषज्ञ 5 जज संस्था द्वारा नियुक्त किए जाएंगे जिनका निर्णय अंतिम मान्य होगा ।
  6. विशेष परिस्थिति पैदा हो जाने पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार संस्था के पास सुरक्षित रहेगा ।
  7. प्रतियोगिता कुल 100 अंको की होगी।
  8.  प्रतियोगिता मंच पर ढोलक, मजीरा व हारमोनियम उपलब्ध रहेंगे । वाद्य यंत्र बजाने वाली टीम प्रतिभागी खुद को साथ में लानी होगी ।
  9.  बिजली तथा बैटरी से चलने वाले कोई भी वाद्य यंत्र नहीं बजा सकेंगे ।
  10. प्रतिभागी का नशा मुक्त होना अनिवार्य है ।
  11.  प्रतिभागी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है ।
  12.  प्रत्येक प्रतिभागी को आवेदन पत्र के साथ आवेदन शुल्क एक हजार रुपये संस्था के खाते में जमा कराने होगें ।
  13.  आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 25 जनवरी 2021 होगी । जांच के बाद सही आवेदनों की सूची एक फरवरी को जारी कर दी जाएगी ।
  14. इस प्रतियोगिता आयोजन को सोशियल मीडिया पर लाइव दिखाया जायेगा ।
  15.  प्रतिभागी को कम से कम कोई एक वाद्य यंत्र बजाने का अभ्यास होना  जरूरी होगा और मंच पर साज बाज बजाकर ही गाना होगा ।
  16.  प्रतिभागी को स्वयं के खर्चे पर  पीपासर पहुंच कर भाग लेना होगा ।
  17. संस्था द्वारा साखी गायन प्रतियोगिता का समय 10 फरवरी 2021शाम 7.15 बजे निर्धारित किया गया है किन्ही कारणों से समय परिवर्तन होगा तो आपको सूचित कर दिया जाएगा ।
  18.  आवेदन- पत्र पर प्रतिभागी की फोटो चिपकाकर,हस्ताक्षर करने के बाद हमारी संस्था के संबंधित तहसील अध्यक्ष के पास जमा कराना होगा।
  19. प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राम रतन बिश्नोई से 9214118849 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।


जाम्भाणी साखी गायन प्रतियोगिता -2021 आवेदन प्रारूप


सेवामें,

श्रीमान प्रदेश अध्यक्ष 

श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था ,राजस्थान ।


आवेदन - पत्र


1 नाम...............       ................

 2.पिता का नाम...........................

 3. पूरा पता ..........................

4 . मोबाइल नंबर 

5. जन्मतिथि 

6. शिक्षा 

7. संगीत का अनुभव 

8. जो संगीता प्रस्तुत करेंगे उसकी प्रथम पंक्ति लिखें 

9.कौन सा वाद्य यंत्र बजाकर गाएंगे नाम लिखें ।


आवेदक के हस्ताक्षर


0/Post a Comment/Comments

Hot Widget