नवनिर्मित पंचायत समिति बज्जू से पप्पू देवी तेतरवाल प्रथम प्रधान बनी

Subham e services


नवनिर्मित पंचायत समिति बज्जू से पप्पू देवी तेतरवाल प्रथम प्रधान बनी प्रधान

नवनिर्मित पंचायत समिति बज्जू से पप्पू देवी तेतरवाल प्रथम प्रधान बनी प्रधान


बिश्नोइज्म न्यूज डेस्क बीकानेर। बीकानेर जिले की नवनिर्मित पंचायत समिति बज्जू से प्रधान पद के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रमुख दो दावेदार माने जाने वाले पूर्व प्रधान गणपत बिश्नोई चुनाव हार गए वहीं बज्जू से निर्विरोध पंचायत समिति सदस्य चुनी गई पप्पू देवी तेतरवाल धर्मपत्नी भागीरथ तेतरवाल को कांग्रेस पार्टी का सिंबल नहीं मिला। प्रधान पद के लिए कांग्रेस पार्टी ने भंवर लाल डारा को पार्टी का टिकट दिया। विधानसभा चुनावों में अपनी महती भूमिका निभाने वाले भागीरथ तेतरवाल पार्टी के इस फैसले से नाखुश होकर बागी बन कर मैदान में उतर गए। देवी सिंह भाटी बज्जू पंचायत समिति में प्रधानगी के लिए गेमचेंजर साबित हुए। देवी सिंह भाटी ने अपने साथ आए 3 वोटों को पप्पू देवी को दिलवाए। पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी के सपोर्ट से पप्पू देवी तेतरवाल को कुल 15 वोटों में से 8 वोट मिले वहीं कांग्रेस के भंवर लाल डारा को 7 वोट मिले। कांग्रेस के बागी पप्पू देवी ने भंवर लाल डारा को 1 वोट से हराकर बज्जू पंचायत समिति की प्रधानगी अपने नाम की। 

कांग्रेस के बागी भागीरथ तेतरवाल ने बीजेपी में शामिल होने की अफवाहों का किया खंडन


 कांग्रेस से बागी होकर प्रधान प्रतिनिधि चुने गए भागीरथ तेतरवाल ने सोशल मीडिया पर उनके बीजेपी में शामिल होने के भ्रामक खबर का खंडन किया। ध्यातव्य रहे भागीरथ तेतरवाल को प्रधानगी दिलवाने में पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने अपनी महती भूमिका निभाई। सोशल मीडिया पर "भाटी जिसके साथ हैं जीत उसी के हाथ हैं" टेग लाइन से पोस्टर वायरल हो हुए। साथ ही भागीरथ तेतरवाल का बीजेपी में सम्मिलित होने को लेकर अफवाहों का दौर जारी रहा। आज सुबह भागीरथ तेतरवाल ने फेसबुक पेज पर इस भ्रामक खबर का खंडन करते हुए लिखा 
सोशल मीडिया पर मेरे भाजपा में शामिल होने के कुछ पोस्टर वायरल हो रहे हैं यह भ्रामक है मैं कांग्रेस पार्टी में ही हूं।
Advertise with bishnoism.org


0/Post a Comment/Comments

Hot Widget