चलती पिकअप से गिरा बछड़ा, मोहम्मद शरीफ ने उठाया देखभाल जिम्मा

 चलती पिकअप से गिरा बछड़ा, मोहम्मद शरीफ ने उठाया देखभाल  जिम्मा

चलती पिकअप से गिरा बछड़ा, मोहम्मद शरीफ ने उठाया देखभाल  जिम्मा


बिश्नोई न्यूज डेस्क, बिकानेर। कल रात लगभग 8:00 बजे गाय व बछड़े को लेकर क्लाथल से चाखू की तरफ जा रही पिकअप गाड़ी से छोटा बछड़ा गिर गया। गनिमती रही कि बछड़ा गिरा उस जगह रेत आई हुई थी। इसके चलते बछड़े के पैर व मुंह थोड़ी पर चोट लगी। रास्ते से गुजर रहे खेत के मजदूरों ने जब देखा कि बछड़ा सड़क पर पड़ा है तथा आस पास कोई घर व गाय दिखाई नहीं दे रहा है। इस पर इन्होंने चाखू गांव में ही बछड़े को मोहम्मद शरीफ के संरक्षण में देखभाल की जिम्मेवारी दी।


जिस किसी का भी बछड़ा हो मोहम्मद शरीफ की दुकान पर सम्पर्क ले जाए


गिरे हुए बछड़े को राहगीरों ने चाखू निवासी मोहम्मद शरीफ के पास छोड़ा है। मोहम्मद शरीफ ने बताया कि अल्लाह के रहमत-ओ-कर्म से चलती गाड़ी से गिरने पर भी बछड़े को चोट नहीं आई और सकुशल मेरे घर है। जिस किसी भाई का भी हो बछड़ा वह मेरी दुकान पर सम्पर्क कर ले जा सकता है।


इसे भी पढ़े: पुलिस परीक्षा 2020: कहीं आपका परीक्षा सेंटर तो नहीं बदल दिया गया देखने के लिए क्लिक करें

0/Post a Comment/Comments

Hot Widget