जयपुर में दिल दहलादेने वाला हादसा, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए युवक की मौके पर मौत

जयपुर में दिल दहलादेने वाला हादसा, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए युवक की मौके पर मौत

जयपुर में दिल दहलादेने वाला हादसा, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए युवक की मौके पर मौत



जयपुर में आज सुबह रफ्तार का कहर ने मासुम की जान ले ली। सोडाला इलाके में स्थित एलिवेटेड रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ। एलिवेटेड पुलिया से होकर जा रहे एक युवक को कार ने इतनी तेज टक्कर मारी की वह 60 फीट दूरी तक उछला और लोहे की टीनों पर टकराने के बाद पास ही छत पर जा गिरा। उसका एक हाथ और पैर टीनों से टकराने के कारण कट गया। इस भीषण हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिस कार से टक्कर लगी उस कार में दो लड़कियां सवार थी। हादसे के बाद यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटना से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार सवेरे तकरीबन आठ बजे से पहले यह दुर्घटना हुई। कार ने युवक को टक्कर मारी उसके बाद पुलिया पर ही लगे लोहे के एक पोल से टकराई तो पोल भी टूटकर नीचे गिर गया। युवक की बॉडी लोहे की टीनों पर इतनी तेजी से गिरी की तेज धमाका हुआ। इस धमाके के बाद लोग वहां पहुंचाना शुरू हो गए। पुलिया से उछलकर युवक जिस जगह पर गिरा वह एक दुकान है। दुकान की छत पर लोहे की टीनों से एक स्टोर बनाया गया था वहां पर बॉडी गिरी और उसके बाद उससे टकराकर पास ही छत पर युवक का शव आ गिरा।


कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आया था युवक

पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ युवक पाली जिले से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने जयपुर आया था। वह पुलिया से होता हुआ सोडाला की ओर आ रहा था और अपना सेंटर तलाश रहा था। लेकिन परीक्षा से पहले ही जीवन की परीक्षा की परीक्षा से होकर गुजरना पड़ा और इस जीवन परीक्षा में वह हार गया। स्थानीय लोगों कि माने तो हादसे के एक से डेढ घंटे बाद तक पुलिस ने शव को नहीं उठाया। जिस मकान और दुकान पर शव गिरा था उसे पुलिस द्वारा सील कर दिया गया। लेकिन इस बीच कार को क्रेन की मदद से वहां से हटा कर जाम जाम हटाया गया। क्षतिगस्त कार में सवार युवतियों के कुछ नहीं हुआ। 
जांच में सामने आया कि कार एक JLN रोड पर स्थित एक बड़े निजी अस्तपाल संचालक की है। उनके नाम से ही इसका रजिस्ट्रेशन किया गया है और कार सिर्फ छह से सात महीने पुरानी ही है। पुलिस ने बताया कि जो दो लड़कियां कार से निकली थीं उनके पास से किसी तरह के दस्तावेज नहीं मिले। दोनों की उम्र 18 साल से कम बताई जा रही है। उधर युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उसके पास से जो दस्तावेज मिले उनके आधार पर सिर्फ जिला ही पता चल सका है। बाकि दस्तावेज तलाश किए जा रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments

Hot Widget