अखिल भारतीय जीव रक्षा संस्था बीकानेर की ओर से तुलसी देवी धारणिया की स्मृति में शीशम,पीपल, सहजन एवं फूलदार पौधों सहित 363 पौधे लगाए गए।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवराज की ढाणी जयसिंहदेसर मगरा में शुक्रवार को पौधरोपण किया गया। 

अखिल भारतीय जीव रक्षा संस्था बीकानेर की ओर से तुलसी देवी धारणिया की स्मृति में शीशम,पीपल, सहजन एवं फूलदार पौधों सहित 363 पौधे लगाए गए।

अखिल भारतीय जीव रक्षा संस्था बीकानेर की ओर से तुलसी देवी धारणिया की स्मृति में शीशम,पीपल, सहजन एवं फूलदार पौधों सहित 363 पौधे लगाए गए।



अखिल भारतीय जीव रक्षा संस्था बीकानेर की ओर से तुलसी देवी धारणिया की स्मृति में शीशम,पीपल, सहजन एवं फूलदार पौधों सहित 363 पौधे लगाए गए।


इस अवसर पर अखिल भारतीय जंभेश्वर सेवक दल के बनवारी भाद, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश बिश्नोई, लालचंद विश्नोई, जीव रक्षा संस्था के नोखा के अध्यक्ष महिराम दिलोइया, भगवाना राम गोदारा, मांगीलाल पूनिया, गंगाराम गोदारा, शिक्षक जय प्रकाश विश्नोई, विशनाराम सारण, शिक्षिका सुमित्रा आदि उपस्थित थे शाला के प्रधानाध्यापक रामस्वरूप बिश्नोई ने आभार जताया।

माता की स्मृति में मोखराम धारणियां ने लगाये पौधे


उधर जांगलू गांव की गौशाला में भी शुक्रवार को जीव रक्षा संस्थान की ओर से पौधरोपण किया गया। संस्था के जिलाध्यक्ष मोखराम धारणीया ने बताया जांगलू में गौशाला के अलावा जांगलू से 5 किमी दूर बरसिंगा वाली नाडी धाम पर भी पौधे लगाए गए।

0/Post a Comment/Comments

Hot Widget