श्री डूंगर बेनीवाल रहवासी गांव झोटड़ा (सांचौर) का भारतीय वायुसेना में 'विंग कमांडर' के पद पर हुआ प्रमोशन
![]() |
श्री डूंगर बेनीवाल रहवासी गांव झोटड़ा (सांचौर) का भारतीय वायुसेना में 'विंग कमांडर' के पद पर हुआ प्रमोशन |
एक साधारण किसान स्व. पूनमारामजी बिश्नोई के बेटे विंग कमांडर डूंगर बेनीवाल है. पिताजी ने मेहनत मजदूरी कर बड़े मुश्किल हालातों में अपने बेटों को पढ़ाकर काबिल बनाया. प्रतिभा के धनी खुद डूंगर बेनीवाल ने भी स्कूल के दिनों में मजदूरी की लेकिन पढ़ाई जारी रखी.
विंग कमांडर डूंगर बेनिवाल ने बिना कोचिंग के PMT और CPMT जैसी परीक्षाओं को पास करते हुए उदयपुर के RNT मेडिकल कॉलेज से MBBS किया जो अपने आप में उपलब्धि है. तत्पश्चात अगस्त 2009 में भारतीय वायुसेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुए और आज प्रमोशन से विंग कमांडर के पद पर पहुंचे हैं.
बहुमुखी प्रतिभा के धनी विंग कमांडर डूंगर बेनीवाल ने वायुसेना में देशसेवा के दौरान कई सम्मान हासिल किए हैं. कई विषयों में इन्होंने विशेषज्ञता भी हासिल की है.
बिश्नोइज्म परिवार की ओर से विंग कमांडर डूंगर बेनीवाल को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की अशेष शुभकामनाएं.
एक टिप्पणी भेजें