अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन श्रीगंगानगर ने महासभा की नवयुक्त कार्यकारिणी का किया स्वागत

 अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन श्रीगंगानगर ने महासभा की नवयुक्त कार्यकारिणी का किया स्वागत



अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के द्वारा श्रीगंगानगर जिले के श्री बिश्नोई मंदिर में आयोजित एक छोटे से सादे समारोह में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट रामस्वरूप जी मांझू, महासचिव श्री सीताराम जी मांझू, सचिव श्री सुशील जी भादू का स्वागत व सम्मान समारोह और संगठन का राष्ट्रीय स्तर का माता अमृता देवी बिश्नोई और उसने साथ पर्यावरण रक्षार्थ शहीद हुए 362 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का समारोह रखा गया।


इस स्वागत कार्यक्रम के दौरान अाए हुए सभी बधुओं ने शहीद माता अमृता देवी बिश्नोई और 363 पर्यावरण रक्षार्थ शहीदों के बलिदान दिवस पर दो मिनट का मौन रखकर और पौधरोपण करके और इनके सार-संभाल की व्यवस्था का प्रणं लेकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व राजस्थान प्रभारी श्री राजीव गोदारा वृक्ष मित्र विशेष रूप से पहुंचे और उन्होंने युवाओं का होंसला अफजाई करते हुए कहा कि संगठन को हम सब ने मिलकर आज एक विशाल पेड़ बना दिया है और इस इसे हमने अपने खून पसीने से सींचकर बड़ा किया है, उन्होंने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि संगठन के पास इनकम का कोई जरिया नहीं है, देश के कोने कोने में आज संगठन के दस हज़ार से अधिक कार्यकर्ता हैं हो संगठन को अपनी जेब ख़र्च में से चला रहे हैं, उन्होंने महासभा से अपील है कि युवाओं के लिए उच्च स्तर की शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने और, खेल कूद प्रतियोगिता करवाने, आर्थिक रूप से कमज़ोर होनहार छात्रों को छात्रवृति की योजनाओं को अमलिनामा पहनाएं ताकि समाज और देश का चहुंमुखी विकास संभव हो सके।

उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण के लिए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए संगठन के द्वारा राजस्थान के श्री गंगानगर,हनुमानगढ़, जोधपुर , जालौर, बाड़मेर, जयपुर जिलों में, हरियाणा के हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, सिरसा जिलों में, पंजाब के फाजिल्का जिले में, उत्तर प्रदेश में, मद्य्य प्रदेश के हरदा, खंडवा, नीमगांव के साथ साथ तेलंगाना व महाराष्ट्र  राज्य में जहां जहां पर्यावरण को बचाने वाले बंधुओं के द्वारा पेड़ लगाओ जीवन बचाओ

पेड़ लगाओ प्रकृति बचाओ अभियान के तहत हजारों की संख्या में पेड़ लगाए जाने है और उनके संरक्षण किया जाना है।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के युवा साथियों का बहुत सहयोग रहा उसके लिए उनका सभी का धन्यवाद । भविष्य में ऐसे ही सहयोग बनाए रखे।


अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन, शाखा श्रीगंगानगर राजस्थान

0/Post a Comment/Comments

Hot Widget